रिसेप्शन में सजने के लिए कमरे में गए थे दूल्हा-दुल्हन, चीखने की आवाज आई और दोनों की मौत

Published : Feb 22, 2023, 03:01 PM ISTUpdated : Feb 22, 2023, 03:28 PM IST
 raipur news Shocking crime stories groom killed bride before reception party then committed suicide

सार

रायपुर से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। जहां शादी के दो दिन बाद ही दूल्हे ने अपनी दुल्हन की हत्या कर दी और खुद की भी जान ले ली। दोनों कमरे में रिसेप्शन के लिए तैयार होने गए थे और यह घटना घट गई।

रायपुर. छत्तसीगढ़ की राजधानी रायपुर से सामने आए एक सनसनीखेज मामले ने हर तरफ हड़कंप मचा दिया है। शादी के दो दिन बाद यानि रिसेप्शन पार्टी से कुछ घंटे पहले ही दूल्हा और दुल्हन की मौत हो गई। दरअसल, यह कोई हादसा नहीं था, बल्कि सोची समझी साजिश थी, जिसे प्लानिंग के मुताबिक अंजाम दिया गया है। पहले दूल्हे ने दुल्हन की हत्या की फिर खुद ने भी खुदखुशी कर ली। दोनों के शव कमरे में खून से लथपथ हालत में मिले हैं। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस के आला अफसर मौके पर पहुंचे और जांच-पड़ताल में जुट गए।

सज-धज के तैयार दूल्हा-दुल्हन की मौत

दरअसल, यह दिल दहला देने वाली घटना कल यानि मंगलवार की रात रायपुर के संतोषी इलाके से सामने आई है। जहां मंगलवार को निकाह की खुशी में रिसेप्शन पार्टी रखी हुई थी। मेहमान भी आ चुके थे, बस दावत शुरू होने वाली थी। इसी के लिए दूल्हा-दुल्हन कमरे में तैयार होने के लिए गए थे। लेकिन, कुछ देर बाद कमरे से अचानक चिल्लाने की आवाज आई तो परिवार के लोग वहां पर पहुंचे तो दोनों खून से लथपथ हालत में फर्श पर पड़े थे। जब तक दरवाजा तोड़ा तो तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।

घर में खुशी का माहौल था और पसर गया मातम

बता दें कि दूल्हे असलम अहमद और दूल्हन कहकशा बानों का निकाह बीते 19 फरवरी को हुआ था, जिसके बाद 21 फरवरी को रिसेप्शन पार्टी थी। सभी रिश्तेदार रिसेप्शन की तैयारी कर रहे थे। घर में खुशी का माहौल था, परिवार को मेहमान बधाईयां दे रहे थे। इसी बीच दूल्हा दुल्हन अपने कमरे में तैयार होने के लिए गए। लेकिन दोनों का किसी बात को लेकर विवाद हुआ, जिसके बाद दूल्हे असलम ने अपनी बेगम कहकशा बानो पर चाकू से हमला कर दिया। फिर खुद को फंसा देख दूल्हे ने भी अपनी गर्दन पर चाकू मार लिया।

लड़की के घरवालों ने काटा जमकर बवाल

रायपुर पुलिस ने अब इस मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। दोनों की बॉडी को पोर्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। वहीं पूछताछ के दौरान पता लगाया जा रहा है कि आखिर ऐसी कौन सी बात थी कि दोनों के बीच आपसी विवाद इतना बढ़ गया कि दूल्हे ने चाकू निकालकर दुल्हन को मार दिया। फिर खुद पर हमला कर लिया। सीएसपी राजेश चौधरी ने बताया कि पति-पत्नि दोनों तैयार होने कमरे के अंदर गए थे। फिर यह घटना घट गई। इस हत्याकांड के पीछे की वजह अबतक पता नहीं चल पाई है। मामले की जांच के बाद ही असली कारण सामने आ पाएगा। वहीं लड़की के घरवालों ने मौके पर हंगामा करना शुरू कर दिया है।

यह भी पढ़ें-शादी के फेरे से पहले दूल्हे की मौत, जो फूल सेहरा सजाने के लिए मंगाए थे उन्हें ही अर्थी पर बिछाया...

 

PREV

छत्तीसगढ़ की सरकारी योजनाएं, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स, नक्सल क्षेत्र समाचार और स्थानीय विकास रिपोर्ट्स पढ़ें। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर क्षेत्र की खबरों के लिए Chhattisgarh News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — सबसे विश्वसनीय राज्य कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Black Magic Death: 5 लाख को 2.5 करोड़ बनाने की डील…और मिले 3 शव: कोरबा का सबसे डरावना केस
IPS अफसर का चैट लीक, कारोबारी बोला- प्यार में फंसाकर ठग लिए 2 करोड़