छत्तीसगढ़ शॉकिंग क्राइमः 3 पुलिसकर्मियों पर नक्सलियों ने गोलियां बरसा दी मौत, 3 स्टेट की पुलिस तलाश में जुटी

Published : Feb 20, 2023, 06:41 PM IST
नक्सली हमला

सार

छत्तीसगढ़ के राजनंदगांव शहर में सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने बाइक सवार पुलिसकर्मियों पर दनादन गोलियां दाग दी। 20 राउंड फायर किए जिसमें दो की गई जान वहीं एक घायल हुआ। आरोपियों की सर्च में जुटी 3 स्टेट की पुलिस।

राजनंदगांव (rajnandgaon). छत्तीसगढ़ के राजनंदगांव से बड़ी खबर सामन आई है। यहां नक्सलवादियों ने कायराना हरकत करते हुए दो पुलिसकर्मियों को मौत के घाट उतार दिया वहीं एक जवान घायल हो गया है। घटना के समय जवान बाइक पर सवार होकर जा रहे थे। घटना के बाद जिला पुलिस एक्शन मोड में आ गई है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। इसमें मध्य प्रदेश के अलावा महाराष्ट्र पुलिस भी सहयोग कर रही है। वहीं मृतकों की पहचान हेड कांस्टेबल राजेश सिंह और उनके साथी चंदसूरज के रूप में हुई वहीं एक जवान को घायल हालत में भर्ती कराया गया है।

सुबह सवेरे ड्यूटी पर जा रहे थे जवान, होने लगी गोलियों की बारिश

वारदात की सूचना पर पहुंचे पुलिस अधिकारी अभिषेक मीणा ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सुबह के समय करीब 7 बजे 3 जवान ड्यूटी के लिए बाइक से निकले थे। तभी महाराष्ट्र से बॉर्डर साझा करते शहर के बोरतलाव थाने के नजदीक थे तभी अचानक से घात लगाए बैठे नक्सलियों ने हमला कर उन पर लगातार गोलियां बरसाई। आरोपियों ने उनपर लगातार 20 राउंड फायर किए जिसमें तीन जवान घायल हो गए। घटना के दौरान सबसे दुखद बात यह थी कि जिस समय हमला हुआ पुलिसकर्मियों के ऊपर हमला हुआ उनके पास कोई भी हथियार नहीं था जिस कारण वे अपना बचाव नहीं कर पाए। इसके चलते एक जवान की मौके पर ही जान चली गई, जबकि एक जवान इलाज के लिए ले जाते समय दम तोड़ दिया, वहीं एक अन्य पुलिसकर्मी का गंभीर हालत में इलाज जारी है। पुलिस कर्मियों पर हमला कर घायल करने के साथ ही नक्सलियों ने पुलिसवालों की बाइक को भी आग के हवाले कर दिया।

तीन स्टेट की पुलिस को अलर्ट किया जारी, तलाश में जुटी टीम

घटना महाराष्ट्र के साथ मध्यप्रदेश के नजदीक हुआ है। इसके चलते छत्तीसगढ़ के नक्सलप्रभावित जिलों की जांच चौंकियों पर निगरानी बढ़ाने के साथ उनको अलर्ट करने के आदेश दे दिए गए है। इसके साथ ही प्रदेश प्रशासन ने महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश के पुलिस प्रशासन से मदद मांगी है। प्रदेश पुलिस का अनुमान है कि वारदात के बाद पुलिस की पकड़ से बचने के लिए नक्सली महाराष्ट्र छत्तीसगढ़ और एमपी की ट्राई जंक्शन एरिया की ओर जा सकते है। इसलिए तीन स्टेट की पुलिस ज्वाइंट ऑपरेशन चला रही है।

सीएम के साथ प्रदेश के बड़े नेताओं ने जताया गहरा दुख

वहीं घटना की जानकारी होने पर प्रदेश मुखिया सीएम भूपेश बघेल ने गहरा दुख जताते हुए ट्वीट करते हुए लिखा- “राजनांदगांव जिले के बोरतालाब थाना क्षेत्र के पास नक्सली हमले में दो जवानों की शहादत का समाचार दुखद है. हमारे जवानों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी. ईश्वर उनके परिवारों को शक्ति दे. हम सब साथ हैं. ओम् शांति:”। इस घटना पर प्रदेश की भाजपा पार्टी के नेताओं ने भी अपना दुख व्यक्त किया है, भाजपा प्रवक्ता और पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने ट्वीट कर लिखा, “दो जवानों के शहीद होना बेहद दुखद है. शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. भूपेश बघेल सरकार में नक्सलियों के हौसले क्यों बढ़े हुए हैं? यह बात अब जनता भी समझ रही है.”

 

 

 

 

इसे भी पढ़े- झारखंड में 1 करोड़ के नक्सली को पकड़ने की थी प्लानिंग, तभी IED ब्लास्ट की चपेट में आए 3 जवान

PREV

छत्तीसगढ़ की सरकारी योजनाएं, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स, नक्सल क्षेत्र समाचार और स्थानीय विकास रिपोर्ट्स पढ़ें। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर क्षेत्र की खबरों के लिए Chhattisgarh News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — सबसे विश्वसनीय राज्य कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Black Magic Death: 5 लाख को 2.5 करोड़ बनाने की डील…और मिले 3 शव: कोरबा का सबसे डरावना केस
IPS अफसर का चैट लीक, कारोबारी बोला- प्यार में फंसाकर ठग लिए 2 करोड़