'पुलिस की गाड़ी हर वक्त हमारा पीछा करती है...' वीडियो डालते ही रंगबाज के पीछे पड़ गई पुलिस, पूरी कहानी सुनकर छूट जाएगी हंसी-देखें Video

छत्तीसगढ़ की रायपुर पुलिस हथियारों के साथ सोशल मीडिया पर वीडियो डालने वालों को ट्रैक करती रहती है। ऐसे लोगों को पकड़ कर सबक सिखाती है और वह उससे संबंधित वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड भी करती है।

Rajkumar Upadhyay | Published : Apr 19, 2023 1:23 PM IST / Updated: Apr 19 2023, 06:54 PM IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ की रायपुर पुलिस हथियारों के साथ सोशल मीडिया पर वीडियो डालने वालों को ट्रैक करती रहती है। ऐसे लोगों को पकड़ कर सबक सिखाती है और वह उससे संबंधित वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड भी करती है। ऐसा ही एक रंगबाज युवक रायपुर पुलिस की गिरफ्त में तब आया। जब उस युवक ने सोशल मीडिया पर ह​थियार के साथ वीडियो पोस्ट किया और साथ ही कहा कि पुलिस की गाड़ी हर समय हमारा पीछा करती है...बस फिर क्या था। वाकई में छत्तीसगढ़ पुलिस उसके पीछे पड़ गई और उसे सबक सिखाया।

सरकार भी डरती है...

जानकारी के अनुसार, युवक ने सोशल मीडिया पर एक अकाउंट बनाकर अपना वीडियो उस पर पोस्ट किया। छोटा डॉन नाम के अकाउंट से पोस्ट किए गए वीडियो में युवक हाथ में पिस्टल लिए दिख रहा है। दरअसल, वह पिस्टल नकली थी और युवक कह रहा था कि पुलिस की गाड़ी हमारा हर समय पीछा करती है, सरकार भी इस बात से डरती है कि किसी को लेटा ना दें। बस यह वीडियो रायपुर पुलिस तक पहुंचा और युवक की तलाश शुरु हो गई। धरपकड़ कर उसे थाने लाया गया।

कान पकड़कर उठक बैठक कराया

पुलिस ने युवक को ऐसे वीडियो बनाने के बारे में पूछा। कान पकड़कर उठक बैठक कराया। उस वीडियो को भी युवक के अकाउंट से डिलीट कराया गया और उठक-बैठक का वीडियो उसी के अकाउंट पर पोस्ट कराया गया। पुलिस ने एक नया वीडियो बनाकर अपलोड किया। उसके पहले हिस्से में युवक बदमाश के अंदाज में पिस्टल दिखाता है। उसी वीडियो के दूसरे हिस्से में वह कान पकड़े हुए दिख रहा है।

ऐसे लोगों को सिखाया जा रहा सबक

पुलिस इस तरह के वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करने वालों पर नजर रख रही है। ऐसे लोगों को सबक भी सिखाया जा रहा है। उनका ही माफी मांगते हुए वीडियो अपलोड कराया जा रहा है। रायपुर पुलिस ने अब तक ऐसे दर्जन भर से ज्यादा बदमाशों पर कार्रवाई की है। इस तरह के वीडियो बनाने वाले नाबालिग भी होते हैं। उनके परिजनों को पुलिस थाने बुलाकर समझाती है।

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

Modi 3.0 : मंत्री बनने का था ऑफर, भाजपा सांसद ने खुद बताया क्यों कर दिया इंकार
Weather Update : भयंकर गर्मी से कब मिलेगी निजात, आखिर कब होगी बारिश
Kanchanjunga Express Accident: कैसे हुआ बंगाल में ट्रेन हादसा, 10 पॉइंट में समझिए पूरी घटना
West Bengal Train Accident : बाइक पर सवार होकर ग्राउंड जीरो पर पहुंचे रेल मंत्री Ashwini Vaishnav
Deepender Singh Hooda LIVE: अग्निवीर योजना को लेकर कांग्रेस सांसद ने बीजेपी के सामने रखे यह सवाल।