
Raipur News : अभी तक आपने रेव पार्टी या ड्रिंक पार्टी देखी सुनी होगी। लेकिन रायपुर में न्यूड पार्टी आयोजित हो रही है, जिसमें लड़के और लड़कियों के बिना कपड़े के शामिल होने के लिए कहा गया है। सोशल मीडिया पर इस न्यूड पार्टी का पोस्टर खूब वायरल हो रहा है। अब हिंदू संगठनों ने विरोध करते हुए पुलिस के पास जाकर इस पार्टी और इवेंट ऑर्गेनाइजर्स के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
सोशल मीडिया पर वायरल हुए पोस्टर के हिसाब से यह न्यूड पार्टी रायपुर के अपरिचित क्लब भाठागांव स्थित फार्महाउस में 21 सितंबर को आयोजित होगी। जिसकी टाइमिंग शाम 4 बजे से रात 3 बजे तक होगी। जिसमें सभी लड़के और लड़कियों को बिना कपड़ों के इस न्यूड पार्टी में शामिल होने के लिए बुलाया गया है। लेकिन अब इस मामले में पुलिस ने पार्टी के आयोजकों और हायपर क्लब के मैनेजर जेम्स बैक, संतोष जेवानी, अजय महापात्र, एसएस गुप्ता, टीनू सिंह और देवेंद्र कुमार समेत 6 को हिरासत में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
यह पार्टी सभी पार्टियों से हटकर होती है। जिसमें शामिल होने वाले सभी लोग बिना कपड़ों के पूर्ण रूप से नग्न होकर इसमें हिस्सा लेते हैं। वैसे अभी इंडिया में इस तरह की पार्टियों का चलन नहीं है। यह पार्टीज यूरोप और अमेरिका में होती हैं। जहां बीचेज और रिसॉर्ट पर कपल न्यूडिस्ट होकर एंजॉय करते हैं।
रायपुर में इंस्टाग्राम-फेसबुक पर अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर 21 सितंबर को होने वाले ‘न्यूड पार्टी’, ‘स्ट्रेंजर पार्टी’, ‘हाउस पूल पार्टी’ खूब चर्चा है। इस तरह की पार्टियों में सिर्फ 18 से 20 लोगों को ही प्रवेश मिलता था, जो रात 12 से शुरू होती है और सुबह 4 से 6 बजे तक एंड होती है। बताया जाता है कि इसमें कुछ खास और चुनिंदा लोगों की बुलाया जाता है। पोस्टरों के जरिए प्रमोशन शुरू होता है और जो इसमें शामिल होना चाहते हैं उन्हें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होता है, जिसके बाद एक स्पेशल पास मिलता है। इस पास के जरिए लड़का लड़की इस इवेंट में शामल होते हैं।
बताया जाता है कि इस पार्टी के लिए 40 हजार रुपए एंट्री फीस रखी गई है। जबकि कपल एंट्री के लिए 1 लाख रुपए वसूले जाते थे। जिसमें लड़के और लड़कियों के लिए एक प्राइवेट रूम भी दिया जाता है। इस पार्टी में शराब-बीयर के अलावा हेरोइन और एमडीएमए जैसी नशीली पदार्थों को परोसा जाता है।
छत्तीसगढ़ की सरकारी योजनाएं, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स, नक्सल क्षेत्र समाचार और स्थानीय विकास रिपोर्ट्स पढ़ें। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर क्षेत्र की खबरों के लिए Chhattisgarh News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — सबसे विश्वसनीय राज्य कवरेज यहीं।