
रायपुर। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने कहा कि प्रदेश की 3 करोड़ जनता के स्वास्थ्य को सुरक्षित रखना हमारी पहली प्राथमिकता है। हम सब मिलकर विकसित छत्तीसगढ़ का सपना पूरा करेंगे। उन्होंने बताया कि पिछले 20 महीनों में सरकार ने स्वास्थ्य अधोसंरचना को मजबूत किया है और दुर्गम इलाकों तक स्वास्थ्य सेवाएँ पहुँचाई हैं।
मुख्यमंत्री रायपुर के एक निजी होटल में आयोजित तीन दिवसीय डेंटल कॉन्फ्रेंस 2025 का शुभारंभ करने पहुंचे थे। यहाँ उन्होंने दाँतों की देखभाल से जुड़े उपकरणों की प्रदर्शनी देखी और डेंटल एसोसिएशन की वार्षिक स्मारिका का विमोचन किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार बनने के पहले दिन से ही स्वास्थ्य को प्राथमिकता दी गई है।
उन्होंने बताया कि वर्ष 2000 में प्रदेश में केवल एक मेडिकल कॉलेज था, लेकिन आज 15 मेडिकल कॉलेज हो चुके हैं। आयुष्मान भारत और प्रधानमंत्री वय वंदना योजना से मरीजों और बुजुर्गों को निःशुल्क इलाज मिल रहा है। इसके अलावा सस्ती जेनेरिक दवाइयाँ भी जनता को राहत दे रही हैं।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि पान मसाला, गुटखा और तंबाकू से मुँह के कैंसर के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। इस स्थिति में दंत चिकित्सकों की भूमिका अहम है। उन्होंने चिकित्सकों से आह्वान किया कि वे जनजागरूकता अभियान चलाकर लोगों को दाँतों की देखभाल के महत्व के बारे में बताएँ।
मुख्यमंत्री साय ने अपने संसदीय कार्यकाल की याद साझा करते हुए बताया कि 1999 में उन्होंने संसद में छत्तीसगढ़ में एम्स की स्थापना की मांग उठाई थी। राज्य गठन के बाद, 1 नवम्बर 2000 को छत्तीसगढ़ को एम्स की सौगात मिली। इसे उन्होंने प्रदेश की ऐतिहासिक उपलब्धि बताया।
यह भी पढ़ें
बस्तर इनवेस्टर कनेक्ट: 1,000 करोड़ निवेश प्रस्ताव, स्थानीय उद्यमी बने बदलाव की मिसाल
CM विष्णु देव साय ने बताया राज्य सरकार ने PM मोदी के 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के संकल्प के अनुरूप “छत्तीसगढ़ विजन 2047” तैयार किया है।
उन्होंने कहा कि “छत्तीसगढ़िया सबसे बढ़िया” कहावत को सही साबित करते हुए राज्य अपने लक्ष्यों को जरूर हासिल करेगा।
CM साय ने बताया कि हाल ही में GST स्लैब को 5% और 18% में एकरूप किया गया है। इससे कृषि और व्यापार क्षेत्र को लाभ होगा और व्यावसायिक गतिविधियाँ और आसान होंगी। यह प्रधानमंत्री की दूरदृष्टि को दर्शाता है और देश को आर्थिक रूप से और मजबूत बनाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि “मानव की मुस्कान सबसे कीमती है और उसे सुरक्षित रखने में दंत चिकित्सकों का योगदान महत्वपूर्ण है।” उन्होंने उम्मीद जताई कि यह तीन दिवसीय कॉन्फ्रेंस दाँत और मुँह की बीमारियों पर गहन चर्चा करेगा और नए उपचार के रास्ते खोलेगा।
स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री लगातार स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा कर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि- पाँच नए मेडिकल कॉलेजों की स्वीकृति के साथ प्रदेश में अब कुल 15 मेडिकल कॉलेज होंगे। बिलासपुर में सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, 12 नए नर्सिंग कॉलेज और 5 फिजियोथैरेपी कॉलेज स्थापित हो रहे हैं। विशेष पिछड़ी जनजाति क्षेत्रों में मोबाइल मेडिकल यूनिट और दुर्गम इलाकों के लिए बाइक एम्बुलेंस सेवा शुरू की गई है।
उन्होंने दावा किया कि छत्तीसगढ़ आज देश का सबसे बड़ा कैशलेस इलाज सुविधा देने वाला राज्य बन चुका है।
इस कॉन्फ्रेंस में इंडियन डेंटल एसोसिएशन छत्तीसगढ़ के प्रेसिडेंट डॉ. अरविंद कुमार, पूर्व प्रेसिडेंट डॉ. राजीव सिंह, चेयरमैन डॉ. वैभव तिवारी सहित देशभर से आए दंत चिकित्सक उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें
छत्तीसगढ़ की सरकारी योजनाएं, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स, नक्सल क्षेत्र समाचार और स्थानीय विकास रिपोर्ट्स पढ़ें। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर क्षेत्र की खबरों के लिए Chhattisgarh News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — सबसे विश्वसनीय राज्य कवरेज यहीं।