
रायपुर। छत्तीसगढ़ बिजली उत्पादन में देश के अग्रणी राज्यों में शामिल है। प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के तहत मार्च 2027 तक राज्य में 1 लाख 30 हजार घरों की छतों पर सौर पैनल लगाने का लक्ष्य तय किया गया है। राज्य सरकार का प्रयास है कि इस संख्या को बढ़ाकर 5 लाख छतों तक पहुंचाया जाए।
इस योजना के अंतर्गत उपभोक्ताओं को बड़ी सब्सिडी दी जा रही है।
यह जानकारी मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने नवा रायपुर में आयोजित 97वीं नेशनल कॉन्फ्रेंस 'फोरम ऑफ रेगुलेटर्स' को संबोधित करते हुए दी।
मुख्यमंत्री श्री साय ने बताया कि राज्य स्थापना के 25 वर्षों में छत्तीसगढ़ की उत्पादन क्षमता 30,000 मेगावाट तक पहुंच गई है।
उन्होंने कहा कि आने वाले वर्षों में हमारा लक्ष्य 60,000 मेगावाट से अधिक बिजली उत्पादन करने वाला राज्य बनना है।
यह भी पढ़ें
मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रति व्यक्ति बिजली खपत में छत्तीसगढ़ देश से आगे है। यहां औसत खपत 2,211 यूनिट है, जबकि भारत का औसत केवल 1,255 यूनिट है। छत्तीसगढ़ अपनी ज़रूरत से अधिक बिजली उत्पादन कर रहा है और देश के विकास में योगदान दे रहा है। राज्य न केवल अपनी ज़रूरत पूरी करता है बल्कि पड़ोसी राज्यों को भी बिजली उपलब्ध कराता है।
मुख्यमंत्री श्री साय ने बताया कि हाल ही में कैबिनेट बैठक में सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए 2030 तक लागू रहने वाली नीति में संशोधन को मंजूरी दी गई है। इसके तहत नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं को औद्योगिक नीति में प्राथमिकता दी गई है।
यह भी पढ़ें
बस्तर विकास 2025: ₹52,000 करोड़ निवेश, नई रेल-सड़क परियोजनाएं और औद्योगिक अवसर
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने 'फोरम ऑफ रेगुलेटर्स' में शामिल देशभर से आए विद्युत नियामक आयोगों के अध्यक्ष, पदाधिकारी और विशेषज्ञों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस सम्मेलन में ऊर्जा क्षेत्र पर हुए विचार-विमर्श से उपभोक्ताओं और पूरे देश को दीर्घकालिक लाभ मिलेगा। उन्होंने आयोजन स्थल के रूप में छत्तीसगढ़ को चुनने के लिए विशेष धन्यवाद भी दिया।
इस अवसर पर श्री जिश्नु बरुआ, अध्यक्ष, केंद्रीय विद्युत नियामक आयोग, श्री हेमंत वर्मा, अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत नियामक आयोग, श्री सुबोध कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव, श्री रोहित यादव, सचिव, ऊर्जा विभाग, राज्य विद्युत नियामक आयोग के अन्य सदस्य एवं अन्य राज्यों से आए प्रतिनिधिगण मौजूद रहे।
छत्तीसगढ़ की सरकारी योजनाएं, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स, नक्सल क्षेत्र समाचार और स्थानीय विकास रिपोर्ट्स पढ़ें। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर क्षेत्र की खबरों के लिए Chhattisgarh News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — सबसे विश्वसनीय राज्य कवरेज यहीं।