Chhattisgarh Rajyotsava 2025: राज्य की रजत जयंती भारतीय वायु सेना का शौर्य प्रदर्शन होगा। सूर्यकिरण एरोबेटिक टीम आसमान में आकर्षक करतब दिखाएगी और हेलीकॉप्टर भी शामिल होंगे। तैयारियों की समीक्षा बैठक में जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए।

रायपुर। छत्तीसगढ़ की रजत जयंती वर्ष पर आयोजित होने वाले राज्योत्सव में भारतीय वायु सेना का शौर्य प्रदर्शन देखने को मिलेगा। इस दौरान वायु सेना की सूर्यकिरण एरोबेटिक टीम आसमान में रोमांचक करतब पेश करेगी। साथ ही वायु सेना के हेलीकॉप्टर भी इस प्रदर्शन का हिस्सा बनेंगे।

राज्योत्सव की तैयारियों को लेकर आज मंत्रालय महानदी भवन में बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता अपर मुख्य सचिव श्री सुब्रत साहू ने की। इसमें विमानन विभाग और वायु सेना के अधिकारियों ने कार्यक्रम से जुड़ी विभिन्न तकनीकी जानकारियां प्रस्तुत कीं।

यह भी पढ़ें

बस्तर विकास 2025: ₹52,000 करोड़ निवेश, नई रेल-सड़क परियोजनाएं और औद्योगिक अवसर

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को मिला बस्तर दशहरा कार्यक्रम में शामिल होने का न्योता

अपर मुख्य सचिव श्री साहू ने वायु सेना के शौर्य प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

बैठक में लोक निर्माण, परिवहन, संस्कृति, जनसंपर्क, गृह और सामान्य प्रशासन विभाग के साथ-साथ जिला प्रशासन रायपुर के अधिकारी भी उपस्थित रहे।