Korba Shocking Accident: अंधेरे में सड़क किनारे खड़े होकर Reels बना रहे थे 4 यार, तभी कुचलकर निकल गया डम्पर

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक भीषण सड़क हादसे में 4 लड़कों की मौत हो गई। मंगलवार का पुलिस ने बताया कि ट्रक की चपेट में आने से चार किशोरों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। चारों मृतक नाबालिग थे।

कोरबा. छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक भीषण सड़क हादसे में 4 लड़कों की मौत हो गई। मंगलवार को पुलिस ने बताया कि ट्रक की चपेट में आने से चार किशोरों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। चारों मृतक नाबालिग थे और चैतमा के कुम्हारपारा मोहल्ले में रहते थे। बताया जाता है कि सड़क पर खड़े होकर रील बना रहे थे।

कोरबा सड़क हादसा और मौत की रील्स

Latest Videos

पाली थाने के एसएचओ अविनाश कांत ने बताया कि यह घटना नेशनल हाइवे-130 पर निर्माणाधीन बिलासपुर-सरगुजा मार्ग पर चैतमा गांव में सोमवार रात हुई। उन्होंने कहा कि दो युवक सड़क के किनारे खड़े थे और दो अन्य वहां खड़ी मोटरसाइकिल पर बैठे थे। चारों दोस्त थे। वे रील्स बना रहे थे।

हादसे के बाद स्थानीय लोग आक्रोश हो उठे। लोगों ने करीब तीन घंटे नेशनल हाईवे जाम रखा। चैतमा पुलिस व प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और लोगों को समझाया। मृतक के परिजनों को आकस्मिक सहायता राशि देकर प्रशासन ने आक्रोशित भीड़ हटाकर जाम खुलवाया।

छत्तीसगढ़ के कोरबा में सड़क हादसे कब हुआ?

पुलिस के अनुसार, बिलासपुर अम्बिकापुर नेशनल हाईवे 130 पर चैतमा चौकी थाना क्षेत्र में सोमवार रात लगभग 10 बजे नेशनल हाइवे निर्माण में लगी दिलीप बिल्डकॉन के हाइवा ने बाइक सवार युवकों को कुचल दिया। उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी लगते ही चैतमा चौकी पुलिस मौके पर पहुंची।

 बलौदाबाजार में मई में ट्रक की टक्कर से 6 लोगों की मौत हुई थी

ऐसा ही एक हादसा छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के पलारी थाना क्षेत्र के गोडा पुलिया में मई में सामने आया था। एक तेज रफ्तार ट्रक ने सवारियों से भरी पिकअप को टक्कर मार दी थी। हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई थी। इस हादसे में 20 लोग घायल हुए थे।

छत्तीसगढ़ में तेज रफ्तार वाहनों पर लगाम नहीं लगने से लगातार हादसे हो रहे हैं। राज्य में 12 बड़े हादसे हो चुके हैं। फरवरी में पिकअप और ट्रक की टक्कर में 11 लोगों की मौत हुई थी।

यह भी पढ़ें

MP के सतपुड़ा भवन में आग: एक शॉर्ट सर्किट और फिर 30 AC कम्प्रेशर बम की तरह फटते चले गए, क्यों फेल हुआ फायर सिस्टम?

मैरिज एनिवर्सरी के 4 महीने बाद ही कांग्रेस के एक्स MLA के वाइफ के साथ हो गया बड़ा हादसा, मार्निंग वॉक पर खींच ले गई मौत

 

Share this article
click me!

Latest Videos

कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?
SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश