शादी में मिला था तोहफा: ओपन करते ही दूल्हे और उसके भाई की मौत...दोनों के उड़ गए चिथड़े

छत्तसीगढ़ के कबीरधाम जिले से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। जहां शादी में मिले तोहफे म्यूजिक सिस्टम ऑन करते ही दूल्हे और उसके भाई की मौके पर मौत हो गई। शादी की खुशियों के बीच मातम की चीखें सुनाई दे रही हैं।

कबीरधाम (छत्तीसगढ़). शादी में मिला हर तोहफा दूल्हे के लिए बेहद खास होता है। लेकिन कभी आपने सोचा है कि यही तोहफे की वजह से दूल्हे की मौत हो सकती है। लेकिन छत्तसीगढ़ के कबीरधाम जिले से एक ऐसी चौंकाने वाली घटना सामने आई है। जहां विवाह में मिले म्यूजिक सिस्टम में ब्लास्ट होने की वजह से दूल्हा और उसके भाई की मौत हो गई। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई।

ब्लास्ट इतना भयानक की भर भरकार गिर गई घर की छत

Latest Videos

दरअसल, हैरान कर देने वाली यह घटना कबीरधाम जिले में रेंगाखार थाना क्षेत्र के चमारी गांव से सोमवार को घटी। जहां होम थियेटर में अचानक से घर में धमाका हो गया। ब्लास्ट इतना भयानक था कि विस्फोट होते ही घर की छत गिर गई और कमरे में मौजूद दूल्हा और उसके भाई की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे की जानकारी मंगलवार सुबह मीडिया को दी। पुलिस ने इस मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

म्यूजिक सिस्टम का स्विच ऑन किया और हो गया ब्लास्ट

मामले की जांच कर रही रेंगाखार पुलिस ने बताया कि मृतक दूल्हे हेमोंद मरावी की शादी तीन दिन पहले यानि 1 अप्रेल को हुई थी। जिस म्यूजिक में यह धमाका हुआ वो उसे ससुराल की तरफ से तोहफे में मिला था। जिस घर में शादी की खुशियां मनाई जा रही थीं अब वहां पर मातम की चीखें सुनाई दे रही हैं। पुलिस ने कहा कि अभी तक यह नहीं पता चला है कि विस्फोट किस कारण से हुआ है। वहीं इस पूरे मामले को लेकर प्रशासन अर्लट हो गया है। कबीरधाम जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर ने बताया कि दूल्हा और परिवार के अन्य सदस्य घर में शादी के तोहफे खोल रहे थे। जैसे ही उन्होंने म्यूजिक सिस्टम का स्विच बिजली बोर्ड में लगाया तो धमाका हो गया।

Share this article
click me!

Latest Videos

झांसी ने देश को झकझोरा: अस्पताल में भीषण आग, जिंदा जल गए 10 मासूम
क्या है Arvind Kejriwal का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Rahul Gandhi
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
Astro Tips: धन लाभ के लिए घर में रोज कहां लगाएं 1 दीपक?
झांसी में चीत्कारः हॉस्पिटल में 10 बच्चों की मौत की वजह माचिस की एक तीली