माता-पिता ने 11वीं में पढ़ने वाले अपने ही बेटे की कर दी हत्या, राज खुला तो बोले-हम बेबस थे उसे नहीं मारना चाहते थे

Published : May 18, 2023, 05:53 PM ISTUpdated : May 20, 2023, 05:29 PM IST
shocking crime stories raigarh news

सार

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में रहने वाले एक माता-पिता ने अपने 11वीं में पढ़ने वाले 16 साल के बेटे की हत्या कर दी। उसे लाठी-ंडंडे से इतना पीटा की उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। इसके बाद लाश को बोरे में भरकर सड़क किनारे फेंक दिया।

 

रायगढ़. छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में दिल दहला देने वाली घटना घटी है। जहां एक माता-पिता ने अपने ही 16 साल के बेटे को बेरहमी से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। हत्या के बाद माता-पिता ने बेटे की लाश ठिकाने लगाने के लिए पहले शव को बोरे में भरा और सड़क किनारे फेंक आए। इसके बाद एक फिल्मी काहनी गढ़ी और मर्डर को एक्सीडेंट का रूप दे दिया। लेकिन पुलिस वाले घर पहुंचे तो उन्हें खून के दाग दिए। इसके बाद उनसे सख्ती से पूछताछ की गई तो उन्होंने जुर्म कबूल कर सारी कहानी बयां कर दी।

पुलिस और पड़ोसियों को माता-पिता ने सुनाई अलग ही कहानी

दरअसल, लोगों ने जब शव को सड़क किनारे पड़ा देखा तो मौके पर भीड़ जमा हो गई। इसके बाद मृतक लड़के भी माता-पिता वहां और शव को घर ले आए। फिर रिश्तेदार और आसपास के लोगों को बताया कि बेटी की मौत सड़क हादसे में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची तो पुलिस को भी एक्सीडेंट में बताया गया। जांच में मृतक की शिनाख्त 16 साल के टेकमणी पैंकरा के तौर पर हुई।

गुनाह कबूल कर बोले-हां हमने बेटे को मार डाला

मृतक बच्चे के माता-पिता लगातार अपने बयान बदल रहे थे। पुलिस को दोनों पर शक हो गया। इसी बीच पोस्टमार्टम कराया तो रिपोर्ट में हादसे जैसे बात नहीं मिली। जब हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने अपना गुनाह कबूल कर लिया। उन्होंने खुद बताया कि हां हमने खुद अपने 16 साल के बेटी लाठी-डंडे से पीट-पीटकर हत्या की है। पुलिस का डर और समाज की बदनामी के डर से हत्या को दुर्घटना का रूप देने का प्रयास किया।

डेढ़ माह पहले हॉस्टल से घर आया था बेटा

मृतक लड़के के पिता ने रोते हुए अपनी बेबसी की कहानी पुलिस को सुनाई। उन्होंने बताया कि उनका बेटा 11वीं क्लास में पढ़ता था। जो घर से दूर हॉस्टल में रहता था। वो डेढ़ माह पहले होस्टल से घर आया था। उसका व्यवहार पूरी तरह बदल चुका था। रोजाना किसी न किसी बात पर विवाद करता रहता था। कितना ही उसे डांटो या पीटो वह जिद पर अड़ा रहता। जिस दिन उसकी हत्या की गई उस दिन भी वो अपनी मां से झगड़ रहा था। मां ने पढ़ाई के लिए बेटे को डांटा था। मगर उसने झगड़ा करना शुरू कर दिया। बस गुस्से में माता-पिता ने मिलकर डंडे से उसकी जमकर पिटाई कर दी और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। वहीं मामले की जांच कर रहे एसडीओपी दीवक मिश्रा ने बताया कि मृतक बच्चे के माता-पिता को गिरफ्तार कर पुलिस हिरासत में भेज दिया है।

PREV

छत्तीसगढ़ की सरकारी योजनाएं, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स, नक्सल क्षेत्र समाचार और स्थानीय विकास रिपोर्ट्स पढ़ें। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर क्षेत्र की खबरों के लिए Chhattisgarh News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — सबसे विश्वसनीय राज्य कवरेज यहीं।

Recommended Stories

IPS अफसर का चैट लीक, कारोबारी बोला- प्यार में फंसाकर ठग लिए 2 करोड़
कौन हैं रायपुर की DSP मैडम, जिनके इश्क में बर्बाद हो गया करोड़पति