सिक्किम और छत्तीसगढ़ में दो शॉकिंग सड़क हादसों में एक शख्स की मौत हो गई, जबकि 26 लोग घायल हो गए। सिक्किम में ड्राइवर की गलती से स्पीड से जा रही बस पलटने से छात्र घायल हुए।
गंगटोक/कोरबा. सिक्किम और छत्तीसगढ़ में दो शॉकिंग सड़क हादसों में एक शख्स की मौत हो गई, जबकि 26 लोग घायल हो गए। सिक्किम में ड्राइवर की गलती से स्पीड से जा रही बस पलटने से छात्र घायल हुए। वहीं, छत्तीसगढ़ में पिकअप पलटने से एक युवक की मौत हो गई। घटना के बाद छोटे भाई की लाश देखकर बड़ा भाई डरकर मौके से भाग गया।
गंगटोक. पूर्वी सिक्किम जिले में गुरुवार को स्कूली बस के पलट जाने से 23 छात्रों सहित कम से कम 26 लोग घायल हो गए। राज्य की राजधानी गंगटोक से लगभग 40 किलोमीटर दूर पूर्वी सिक्किम जिले के माखा के बाहरी इलाके में सिंगबेल में बस पलट गई। घायल 26 लोगों में से 23 छात्र, एक ड्राइवर और दो स्टाफ सदस्य हैं। हादस की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने बताया कि घायलों का तुरंत इलाज किया गया। गंभीर रूप से घायल 12 लोगों को गंगटोक के एसटीएनएम मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल ले जाया गया है। पुलिस ने कहा कि अन्य घायल सिंगतम अस्पताल में हैं, जहां उनका इलाज चल रहा है। (पहली तस्वीर सिक्किम, जबकि दूसरी छत्तीसगढ़ सड़क हादसे की है)
कोरबा. छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में तेज रफ्तार लोडेड पिकअप बेकाबू होकर पलट गई। हादसा मदनपुर बछेरा घाट पर हुआ। हादसा इतना भीषण था कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। पिकअप में दो भाई सवार थे। इसमें छोटे भाई की मौत हो गई। हैरानी की बात यह है कि बड़ा भाई छोटे भाई का शव छोड़कर वहां से भाग गया। बाद में मोरगा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया।
पुलिस के अनुसार, पपीते से भरी पिकअप कटघोरा-अंबिकापुर नेशनल हाईवे पर मदनपुर बछेरा घाट पर अनियंत्रित होकर पलट गई थी। हादसे में पिकअप चला रहा भिलाई निवासी मोहन डहरिया बाल-बाल बच गया। वहीं, उसके पास बैठे छोटा भाई सन्नी की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस का मानना है कि हादसे के बाद बड़ा भाई घबरा गया होगा।
यह भी पढ़ें
मप्र के शाजापुर में आधी रात बस और ट्राले की भीषण भिड़ंत में एक ही फैमिली के 4 लोगों की मौत