स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान: पीएम मोदी ने धार से किया शुभारंभ, सीएम विष्णु देव साय ने रायपुर से जोड़ा उत्साह

Published : Sep 17, 2025, 09:30 PM IST
Swasth Nari Sashakt Parivar Abhiyaan

सार

पीएम मोदी ने धार से स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान और 8वें राष्ट्रीय पोषण माह की शुरुआत की। देशभर में 1 लाख स्वास्थ्य शिविर लगेंगे। सीएम विष्णु देव साय ने रायपुर से पोषण कैलेंडर का विमोचन व मेधावी छात्राओं का सम्मान किया।

रायपुर, 17 सितम्बर 2025। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने मध्यप्रदेश के धार जिले से स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान और 8वें राष्ट्रीय पोषण माह का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय और केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अन्नपूर्णा देवी ने राजधानी रायपुर से हजारों महिलाओं के साथ इस कार्यक्रम में वर्चुअली भाग लिया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने महिला एवं बाल विकास विभाग और स्वास्थ्य विभाग के स्टाल देखे और पोषण कैलेंडर का विमोचन किया।

नारी शक्ति, युवा, गरीब और किसान- विकसित भारत के चार स्तंभ

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि विकसित भारत की नींव नारी शक्ति, युवा शक्ति, गरीब और किसान हैं। उन्होंने बताया कि 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक देशभर में 1 लाख से अधिक स्वास्थ्य शिविर आयोजित होंगे। इन शिविरों में टीबी, एनीमिया और कैंसर जैसी बीमारियों की मुफ्त जांच और दवाएं दी जाएंगी। पीएम ने माताओं और बहनों से अपील की कि वे इन शिविरों में ज़रूर जाएं।

महिलाओं और समाज को सशक्त बनाने पर जोर

प्रधानमंत्री ने कहा कि मां के स्वस्थ रहने से परिवार और समाज दोनों मजबूत होते हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना और पोषण अभियान की उपलब्धियों का उल्लेख किया। अब तक 4.5 करोड़ महिलाओं को 19 हजार करोड़ रुपये की सहायता दी जा चुकी है।

उन्होंने बताया कि आदिवासी समाज के स्वास्थ्य के लिए सिकल सेल एनीमिया मिशन शुरू किया गया था। अब तक 5 करोड़ से अधिक जांच पूरी हो चुकी हैं और 1 करोड़ कार्ड जारी किए जा चुके हैं।

गरीब और किसानों के लिए योजनाएं

प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार की हर योजना गरीब और किसानों को ध्यान में रखकर बनाई गई है। मुफ्त राशन से लेकर आयुष्मान कार्ड तक का लाभ करोड़ों लोगों को मिल रहा है। उन्होंने बताया कि अब तक 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आए हैं और इसे उन्होंने “मोदी की गारंटी” कहा।

यह भी पढ़ें

PM Modi Birthday: CM विष्णु देव साय ने किया ‘स्वच्छता ही सेवा’, ‘अंगीकार-2025’ और पीएम स्वनिधि योजना 2.0 का शुभारंभ

पीएम मित्र पार्क और पीएम विश्वकर्मा योजना

प्रधानमंत्री ने बताया कि पीएम मित्र पार्क और पीएम विश्वकर्मा योजना लाखों रोजगार सृजित करेंगे। छोटे कारीगरों और उद्यमियों को नई पहचान मिलेगी। साथ ही उन्होंने त्योहारों पर स्वदेशी उत्पाद अपनाने की अपील करते हुए कहा कि “जो भी खरीदें, वह स्वदेशी हो, ताकि देश का पैसा देश में ही रहे और विकास की गति तेज हो।”

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का संबोधन

मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व ने भारत को नई पहचान दिलाई है। उन्होंने बताया कि 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले स्वास्थ्य शिविरों में महिलाओं की मुफ्त जांच और दवाई मिलेगी।

सीएम ने कहा कि मातृ वंदना योजना, पोषण अभियान और सिकल सेल एनीमिया मिशन ने लाखों परिवारों को सुरक्षित किया है। वहीं, पीएम मित्र पार्क और विश्वकर्मा योजना से युवाओं को रोजगार और कारीगरों को पहचान मिल रही है।

मेधावी छात्राओं का सम्मान और पोषण कैलेंडर का विमोचन

रायपुर के कृषि मंडपम में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने पोषण माह कैलेंडर का विमोचन किया और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत मेधावी छात्राओं को सम्मानित किया। उन्होंने स्वास्थ्य शिविर और विभागीय स्टालों का अवलोकन किया। इनमें पोषण संगोष्ठी, हमर स्वस्थ लइका, रेडी-टू-ईट, मिलेट्स, मिशन शक्ति, मिशन वात्सल्य, बाल विवाह मुक्त अभियान, मानसिक स्वास्थ्य, टीबी जांच, किशोरी स्वास्थ्य और मातृत्व स्वास्थ्य पर केंद्रित स्टॉल शामिल थे।

पोषण रथ और “एक पेड़ मां के नाम” अभियान

मुख्यमंत्री ने पोषण रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रथ प्रदेश के जिलों में जाकर महिलाओं और बच्चों को पोषण व स्वास्थ्य संबंधी जानकारी देंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत चंदन का पौधा भी लगाया।

कार्यक्रम में मौजूद जनप्रतिनिधि

इस मौके पर उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े, कौशल विकास मंत्री गुरु खुशवंत साहेब, सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल, विधायक श्री राजेश मूणत, विधायक श्री पुरन्दर मिश्रा और विधायक श्री सुनील सोनी सहित कई जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें

PM मोदी के जन्मदिन पर CM विष्णु देव साय ने किया 'स्वच्छता ही सेवा 2025 पखवाड़ा' का शुभारंभ, प्रधानमंत्री के संकल्प को आगे बढ़ाने का आह्वान

PREV

छत्तीसगढ़ की सरकारी योजनाएं, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स, नक्सल क्षेत्र समाचार और स्थानीय विकास रिपोर्ट्स पढ़ें। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर क्षेत्र की खबरों के लिए Chhattisgarh News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — सबसे विश्वसनीय राज्य कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

IPS अफसर का चैट लीक, कारोबारी बोला- प्यार में फंसाकर ठग लिए 2 करोड़
कौन हैं रायपुर की DSP मैडम, जिनके इश्क में बर्बाद हो गया करोड़पति