PM Modi Birthday: CM विष्णु देव साय ने किया ‘स्वच्छता ही सेवा’, ‘अंगीकार-2025’ और पीएम स्वनिधि योजना 2.0 का शुभारंभ

Published : Sep 17, 2025, 05:16 PM IST
pm modi birthday cm Vishnu Deo Sai swachhta hi sewa angikaar 2025 pm svanidhi 2 point 0

सार

PM Modi Birthday: रायपुर में CM विष्णु देव साय ने ‘स्वच्छता ही सेवा’, ‘अंगीकार-2025’ और पीएम स्वनिधि योजना 2.0 की शुरुआत की। 11 हजार लाभार्थियों को गृहप्रवेश दिलाया, स्वच्छता सुपर लीग टूल-किट लॉन्च की और स्वच्छता को जन आंदोलन बनाने का आह्वान किया।

रायपुर. 17 सितम्बर 2025। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय आज नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के स्वच्छता, आवास और लोक कल्याण उत्सव में शामिल हुए। यह कार्यक्रम रायपुर के पंडित जवाहर लाल नेहरू शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय के श्री अटल बिहारी बाजपेयी सभागार में हुआ।

इस दौरान उन्होंने ‘स्वच्छता ही सेवा’, ‘अंगीकार-2025’, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना 2.0 और लोक कल्याण मेला का राज्य स्तरीय शुभारंभ किया। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के 11 हजार लाभार्थियों को गृहप्रवेश भी कराया।

कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री व नगरीय प्रशासन मंत्री श्री अरुण साव, सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल, विधायक श्री राजेश मूणत, विधायक श्री सुनील सोनी और रायपुर महापौर श्रीमती मीनल चौबे सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

CM विष्णु देव साय ने किया स्वच्छता सुपर लीग टूल-किट का विमोचन

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और अतिथियों ने राज्य स्तरीय स्वच्छता सुपर लीग टूल-किट का विमोचन किया।

पीएम आवास योजना (शहरी) 2.0 के हितग्राहियों को भवन निर्माण अनुमति पत्र सौंपे गए।

पीएम स्वनिधि योजना के लाभार्थियों को चेक वितरित किए गए।

रायपुर नगर निगम के दिवंगत कर्मियों के परिजनों को अनुकंपा नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए।

मुख्यमंत्री ने सभी उपस्थित लोगों को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई और डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

प्रधानमंत्री मोदी को जन्मदिन की बधाई और स्वच्छता पर जोर

मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में विश्वकर्मा जयंती और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने देश को स्वच्छता और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने का बड़ा काम किया है। उन्होंने यह भी कहा कि घर और बाहर की सफाई केवल महिलाओं का नहीं बल्कि पुरुषों का भी कर्तव्य है। मुख्यमंत्री ने इस उपलब्धि के लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया।

छत्तीसगढ़ को स्वच्छ सर्वेक्षण में 7 राष्ट्रीय पुरस्कार

मुख्यमंत्री ने बताया कि स्वच्छ सर्वेक्षण-2024-25 में छत्तीसगढ़ को 7 राष्ट्रीय पुरस्कार मिले हैं। देश के 100 सबसे स्वच्छ शहरों (20,000 से कम आबादी) में से 58 शहर छत्तीसगढ़ के हैं। उन्होंने इस उपलब्धि के लिए स्वच्छता दीदियों, सफाई कर्मियों और नागरिकों को धन्यवाद दिया और आगे और सुधार करने की अपील की। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य का काम विजन डॉक्यूमेंट 2047 के अनुरूप चल रहा है, ताकि विकसित छत्तीसगढ़ और विकसित भारत का सपना साकार हो।

उप मुख्यमंत्री अरुण साव का संबोधन

श्री अरुण साव ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले 11 सालों में हर नागरिक की चिंता की है।

‘सबका साथ, सबका विकास’ के संकल्प पर चलते हुए देश को आगे बढ़ाया है।

अंगीकार-2025 अभियान के तहत हर पात्र परिवार को आवास देने का काम हो रहा है।

प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना 2.0 आज से पूरे प्रदेश में लागू हुई है, जिससे स्ट्रीट वेंडर्स को आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा।

उन्होंने कहा कि स्वच्छता ही सेवा अभियान को हर व्यक्ति तक पहुंचाकर इसे जन आंदोलन बनाया जाएगा।

विभागीय अधिकारियों की जानकारी

नगरीय प्रशासन विभाग के सचिव डॉ. बसवराजु एस. ने स्वागत भाषण में बताया कि इस बार स्वच्छता पखवाड़ा ‘स्वच्छोत्सव’ के रूप में मनाया जा रहा है। पखवाड़े के दौरान हर नगरीय निकाय में गंदगी वाले ब्लैक-स्पॉट्स चिन्हांकित कर साफ-सफाई अभियान चलाया जाएगा। इस मौके पर नगरीय प्रशासन और SUDA के वरिष्ठ अधिकारी, रायपुर नगर निगम के आयुक्त श्री विश्वदीप, सीईओ श्री शशांक पांडे, एमआईसी सदस्य, पार्षद और बड़ी संख्या में लाभार्थी शामिल हुए।

यह भी पढ़ें

PM मोदी के जन्मदिन पर CM विष्णु देव साय ने किया 'स्वच्छता ही सेवा 2025 पखवाड़ा' का शुभारंभ, प्रधानमंत्री के संकल्प को आगे बढ़ाने का आह्वान

छत्तीसगढ़ में खुलेंगे 6 नए फिजियोथेरेपी कॉलेज, युवाओं को मिलेगा रोजगार और बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं

PREV

छत्तीसगढ़ की सरकारी योजनाएं, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स, नक्सल क्षेत्र समाचार और स्थानीय विकास रिपोर्ट्स पढ़ें। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर क्षेत्र की खबरों के लिए Chhattisgarh News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — सबसे विश्वसनीय राज्य कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

छत्तीसगढ़ के उदंती-सीतानदी टाइगर रिजर्व में फिर नजर आया पेरेग्रीन फाल्कन, वन्यजीव संरक्षण की बड़ी सफलता
Chhattisgarh News: नवा रायपुर में मध्य क्षेत्रीय परिषद की 17वीं बैठक, चार राज्यों के विकास पर 50 बिंदुओं पर मंथन