खरसिया में नगर पालिका अध्यक्ष और पार्षदों ने ली शपथ, उपमुख्यमंत्री रहे मौजूद

Published : Mar 02, 2025, 03:08 PM IST
Arun Saw

सार

खरसिया नगर पालिका के नवनिर्वाचित अध्यक्ष और पार्षदों ने उपमुख्यमंत्री श्री अरुण साव की उपस्थिति में शपथ ली। सांसद और विधायक भी समारोह में शामिल हुए। उपमुख्यमंत्री ने सभी को बधाई दी और शहर के विकास के लिए समर्पित होकर काम करने की उम्मीद जताई।

रायपुर. 1 मार्च 2025. उप मुख्यमंत्री तथा नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री श्री अरुण साव के मुख्य आतिथ्य में आज खरसिया नगर पालिका के नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं पार्षदों का शपथ ग्रहण संपन्न हुआ। रायगढ़ के सांसद श्री राधेश्याम राठिया, राज्यसभा सांसद श्री देवेन्द्र प्रताप सिंह और जगदलपुर के विधायक श्री किरण देव भी समारोह में शामिल हुए।

खरसिया नगर पालिका के नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री कमल गर्ग और पार्षदों ने उप मुख्यमंत्री तथा नगरीय प्रशासन मंत्री श्री अरुण साव की उपस्थिति में शपथ लिया। उप मुख्यमंत्री श्री साव ने सभी नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को बधाई देते हुए उम्मीद जताई कि नवनिर्वाचित अध्यक्ष और पार्षदगण खरसिया शहर के समग्र विकास के लिए पूरे समर्पण के साथ कार्य करेंगे। अटल विश्वास पत्र में किए गए हर वादे के साथ ही वे शहर को स्वच्छ, सुन्दर एवं सुविधापूर्ण बनाने के दृढ़ संकल्प के साथ काम करेंगे, ऐसा विश्वास है। सरकार द्वारा इसमें हर तरह का सहयोग प्रदान किया जाएगा।

शपथ ग्रहण समारोह को सांसद श्री राधेश्याम राठिया और श्री देवेन्द्र प्रताप सिंह तथा विधायक श्री किरण देव ने भी संबोधित किया। रायगढ़ के महापौर श्री जीवर्धन चौहान, श्री अरुणधर दीवान, श्री विजय अग्रवाल, श्री गुरपाल भल्ला, श्री श्रीकांत सोमावार और श्री सुभाष पाण्डेय सहित जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में कार्यक्रम में उपस्थित थे।

PREV

छत्तीसगढ़ की सरकारी योजनाएं, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स, नक्सल क्षेत्र समाचार और स्थानीय विकास रिपोर्ट्स पढ़ें। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर क्षेत्र की खबरों के लिए Chhattisgarh News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — सबसे विश्वसनीय राज्य कवरेज यहीं।

Recommended Stories

कौन हैं रायपुर की DSP मैडम, जिनके इश्क में बर्बाद हो गया करोड़पति
हिम्मत हो तो ऐसी! आधा शरीर काम नहीं करता, फिर भी 52 वर्षीय वीणा देवी करती हैं डिलीवरी