एक दिन पहले ली थी नई कार, मंदिर में पूजा कराकर जब खुश होकर लौट रही थी फैमिली, तभी सामने आ गई भैंस
छत्तीसगढ़ृ के बालोद में डोंगरगढ़ से अपनी नई कार की पूजा कराकर वापस लौट रहे परिवार की कार भैंस से टकराने के बाद एक ट्रक से जा भिड़ी। कार में सवार 6 लोगों में से तीन की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं 3 लोगों का राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज में इलाज जारी है।
Contributor Asianet | Published : Apr 28, 2023 7:15 AM IST / Updated: Apr 28 2023, 12:48 PM IST
बालोद. छत्तीसगढ़ के बालोद में डोंगरगढ़ से अपनी नई कार की पूजा कराकर वापस लौट रहे परिवार की कार भैंस से टकराने के बाद एक ट्रक से जा भिड़ी। कार में सवार 6 लोगों में से तीन की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं 3 लोगों का राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज में इलाज जारी है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना डौंडीलोहारा थाना क्षेत्र के सहगांव गांव के पास गुरुवार की रात को हुई, जब ये लोगराजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ स्थित मंदिर से घर लौट रहे थे।
मृतकों की पहचान डौंडीलोहारा क्षेत्र के गिधली गांव निवासी चंपा साहू (42), उसकी मां अहिल्या और बेटी खुशी (16) के रूप में हुई है।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, चंपा ने बुधवार को एक नई कार खरीदी थी और अगले दिन वह अपने परिवार के सदस्यों को तीर्थस्थल डोंगरगढ़ ले गया। जब वे घर लौट रहे थे, तो उनकी कार विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रक से टकराने से पहले एक भैंस से टकरा गई थी।
पुलिस ने कहा कि परिवार के तीन अन्य सदस्य-चंपा के पिता, उनकी पत्नी और उनके एक अन्य बच्चे को गंभीर चोटें आई हैं। जानकारी लगते ही पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और तीनों घायलों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया।