
जांजगीर चांपा: साल 2024 का आखिरी महीना दिसंबर है, ठंड भी पूरे शबाब पर है। वहीं, नया साल भी आने वाला है। इस ठंड के समय और नए साल में लोग कहीं बाहर घूमने का प्लान बनाते हैं और आस-पास पिकनिक मनाने भी जाते हैं। अगर आप भी पिकनिक मनाने के लिए शहर से दूर नदी या पहाड़ों पर जाने का प्लान बना रहे हैं। तो जांजगीर चांपा जिले में हसदेव नदी के किनारे देवरी पिकनिक स्पॉट काफी मशहूर जगह है, जहां पिकनिक मनाने के लिए बेहद खूबसूरत जगह है।
पिकनिक स्पॉट की खास बात यह है कि यहां पिकनिक पर आने वालों के लिए कार बाइक पार्किंग की भी सुविधा है। फोटो लवर्स के लिए सेल्फी प्वाइंट बनाया गया है, जो एक कांच की बोतल है जिसमें रंग-बिरंगे पानी भरकर पेड़ पर लटकाया जाता है। सेल्फी प्वाइंट के तौर पर यह काफी आकर्षक है। साथ ही पिकनिक में खाना बनाने के लिए आप गांव से लकड़ी भी खरीद सकते हैं। अगर आपको तैरना आता है तो आप यहां नहा भी सकते हैं। लेकिन किसी अनहोनी से बचने के लिए बच्चों को यहां नहाने की इजाजत नहीं है। यहां नदी में पानी का बहाव बहुत तेज है और पत्थर जैसी चट्टानें खतरनाक हो सकती हैं, इसलिए यहां सावधानी से नहाएं और अपनी पिकनिक का मजा लें।
यह देवरी पिकनिक स्पॉट जांजगीर जिला मुख्यालय से करीब 20 किलोमीटर और बिलासपुर से 60 किलोमीटर दूर स्थित है, यहां आपको बेहद खूबसूरत नजारा देखने को मिलेगा। जहां हसदेव नदी में बहता पानी बड़े-बड़े पत्थरों के साथ फोटो शूट के लिए बेहद अच्छा लगता है। यहां दूर-दूर से लोग पिकनिक मनाने आते हैं। जिसमें दोस्त, परिवार, स्कूल ग्रुप पिकनिक मनाने आते हैं
छत्तीसगढ़ की सरकारी योजनाएं, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स, नक्सल क्षेत्र समाचार और स्थानीय विकास रिपोर्ट्स पढ़ें। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर क्षेत्र की खबरों के लिए Chhattisgarh News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — सबसे विश्वसनीय राज्य कवरेज यहीं।