उत्तराखंड के CM रावत दिल्ली तलब, जा सकती है मुख्यमंत्री की कुर्सी..इस वजह से BJP हाईकमान ले रहा फैसला

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मुख्यमंत्री कार्यालय के मुताबिक उनका राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात का कार्यक्रम है। बता दें कि सीएम को आज पहले ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर एक कार्यक्रम में शामिल होना था। 

Asianet News Hindi | Published : Mar 8, 2021 8:26 AM IST / Updated: Mar 08 2021, 02:02 PM IST

देहरादून (Uttarakhand) । उत्तराखंड विधानसभा चुनाव अगले साल होना है। दूसरी ओर बीजेपी में सियासी घमासान मचा हुआ है। इसी बीच सीएम त्रिवेंद्र रावत को बीजेपी आलाकमान ने तलब किया है। वो सोमवार को दिल्ली रवाना हो गए हैं। माना जा रहा है कि बीजेपी राज्य में सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत को बदलकर उनकी जगह किसी नए चेहरे को मुख्यमंत्री बनाने का फैसला कर सकती है। 

अमित शाह से करेंगे मुलाकात
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मुख्यमंत्री कार्यालय के मुताबिक उनका राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात का कार्यक्रम है। बता दें कि सीएम को आज पहले ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर एक कार्यक्रम में शामिल होना था। 

सीएम के खिलाफ मंत्री और विधायकों ने खोला है मोर्चा
बताते चले कि त्रिवेंद्र सिंह रावत के खिलाफ कई मंत्रियों और विधायकों ने मोर्चा खोल दिया है। जिसे बीजेपी आलाकमान ने गंभीरता से लिया है। शनिवार को भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमन सिंह ने देहरादून आकर प्रदेश भाजपा कोर ग्रुप की बैठक ली थी। इस दौरान नेतृत्व परिवर्तन से लेकर मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलें रहीं। हालांकि, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों को खारिज कर दिया था। 

इन नामों पर हो रही चर्चा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीएम बदलते हैं तो ऐसे में त्रिवेंद्र सिंह रावत की जगह पार्टी धन सिंह रावत या सतपाल महाराज के नाम लिया जा सकता है। लेकिन, अगर इन दोनों नेताओं पर सहमति नहीं बनी तो केंद्र की तरफ से नैनीताल लोकसभा सांसद अजय भट्ट और राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी के नाम बढ़ाए जा सकते हैं। 
 

Share this article
click me!