सार
जबलपुर में सोमवार सुबह एक ट्रैक्टर-ट्रॉली इतने भयानक तरीके से पलटी खाए कि 5 लोगों की मौत हो गई। वहीं दो बच्चे गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं। हादसे में ट्रक्टर चला रहे ड्राइवर की भी मौत हो गई है।
भोपाल. एक तरफ गर्मी सितम ढहा रही है, इसी दौरान हादसों की खबरें भी सामने आ रही हैं। जबलपुर में सोमवार सुबह एक ट्रैक्टर-ट्रॉली इतने भयानक तरीके से पलटी खाए कि 5 लोगों की मौत हो गई। वहीं दो बच्चे गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं। दुखद बात यह हि हादसे में मरने वाले बच्चे 10 से 18 साल के बीच के थे। बताया जाता है जिन बच्चों की मौत हुई, उनकी बहन की आज शादी होनी है।
ड्राइवर के साथ बच्चे भी ट्रॉली के नीचे दब गए
दरअसल, यह एक्सीडेंट जबलपुर जिले के चारगावां पुलिस थाना क्षेत्र के तिनेटा देवरी गांव में हुआ। बताया जाता है कि सभी बच्चे ट्रैक्टर पर सवार होकर एक शादी समारोह में पानी का टैंक लेकर जा रहे थे। ड्राइवर ट्रैक्टर को तेज रफ्तार में चला रहा था। जैसे ही मोड़ आया तो टैक्टर-ट्रॉली पलट गए। जिसके चलते ट्रॉली के नीचे बच्चों की दबकर मौत हो गई। वहीं चालक की भी मौत हो गई। मृतक बच्चों में तीन सगे तो दो चचेरे भाई थे।
जबलपुर हादसे में मरने वाले बच्चों की हुई पहचान
1. अनूप बरकदे (12)
2. राजीव गोंड (13)
3. देवेंद्र बरकदे (15)
4. लकी मरकम (10)
5. ड्राइवर धर्मेंद्र ठाकुर की भी मौत
पुलिस ने बताया किस वजह से हुआ यह एक्सीडेंट
मामले की जांच कर रहे सिटी एसपी सुनील नेमा ने बताया कि ट्रैक्टर चलाने ड्राइवर की उम्र भी कम बताई जा रही है। वह लापरवाही के साथ ड्राइव कर रहा था। जिसके कारण उसने ट्रैक्टर से अपना नियंत्रण खो दिया। नतीजा यह हुआ कि उसके समेत पांच लोगों की मौत हो गई। जिन बच्चों की इस हादसे में मौत हुई है उनके परिवार में आज शादी समारोह है। जिसमें शामिल होने के लिए वह जा रहे थे।
सीएम मोहन यादव ने बच्चों के परिवार को मुआवजा देने की घोषणा
हादसे पर प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दुख जताया है। साथ ही उन्होंने मृतक बच्चों के परिवार को राशि देने का ऐलान भी किया है। सीएम ने कहा- जबलपुर जिले के तिनेटा देवरी में ट्रैक्टर पलटने से 5 बच्चों के असामयिक निधन का समाचार अत्यंत दुखद है। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान व शोक संतप्त परिजनों को यह गहन दुःख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं। हादसे में जो 2 बच्चे घायल हुए हैं, उनके उचित इलाज के निर्देश दिए हैं। बाबा महाकाल से सभी के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं। शासन द्वारा मृतक बच्चों के परिजनों को 50-50 हजार रुपये और घायलों के लिए 10-10 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जा रही है।