AAP विधायक राम निवास गोयल का अचानक राजनीति से संन्यास, केजरीवाल हुए भावुक

Published : Dec 05, 2024, 01:31 PM ISTUpdated : Dec 05, 2024, 02:20 PM IST
Ram Niwas Goyal

सार

दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले AAP विधायक राम निवास गोयल ने राजनीति से संन्यास ले लिया है। उन्होंने बढ़ती उम्र का हवाला देते हुए केजरीवाल को पत्र लिखकर यह जानकारी दी। केजरीवाल ने उनके फैसले पर भावुक प्रतिक्रिया व्यक्त की है।

नई दिल्ली। दिल्ली की राजनीति से जुड़ी एक बेहद ही अहम खबर सामने आ रही है। दिल्ली विधासभा चुनाव होने से पहले आम आदमी पार्टी के विधायक राम निवास गोयल ने राजनीति से संन्यास ले लिया है। उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने इसके पीछे का कारण अपनी बढ़ती उम्र बताया है। साथ ही राम निवास गोयल ने इस बात का भी दावा किया कि वो पार्टी के कामों में आगे भी सहभागिता जारी रखना चाहेंगे।

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को लिखे गए पत्र में राम निवास ने लिखा,' 'मैं विनम्रतापूर्वक अवगत कराना चाहता हूं कि पिछले 10 वर्षों से शहादरा विधान सभा के विधायक एवं विधानसभा अध्यक्ष के रूप में मैंने अपना दायित्व निभाया है। आपने मुझे हमेशा बहुत सम्मान दिया है जिसके लिए में सदा आपका आभारी रहूंगा। इसके अलावा राम निवास गोयल ने आगे अपने पत्र में लिखा,' पार्टी और सभी विधायकों ने भी मुझे बहुत सम्मान दिया है। इसके लिए मैं सबका आभार प्रकट करता हूं। अपनी आयु के कारणों से स्वयं को चुनावी राजनीति से अलग करना चाहता हूं। मैं आपको आश्वस्त करता हूं कि मैं आम आदमी पार्टी में रहकर तन-मन-धन से सेवा करता रहूंगा। आपके द्वारा जो भी दायित्व मुझे सौंपा जाएगा उसको निभाने का प्रयास करूंगा'।'

 

 

संन्यास को लेकर भावुक हुए अरविंद केजरीवाल

राम निवास गोयल के संन्यास को लेकर अरविंद केजरीवाल ने अपनी बात रखते हुए एक्स पर लिखा,' श्री रामनिवास गोयल जी का चुनावी राजनीति से अलग होने का निर्णय हम सभी के लिए एक भावुक क्षण है। उनके मार्गदर्शन ने वर्षों तक हमें सदन के अंदर और बाहर सही दिशा दिखाई है। अपनी बढ़ती उम्र और स्वास्थ्य के चलते उन्होंने हाल ही में अभी कुछ दिन पहले ही चुनावी राजनीति से अलग होने की अपनी इच्छा ज़ाहिर की थी। उनके निर्णय का हम सम्मान करते हैं। गोयल साहब हमारे परिवार के अभिभावक थे, हैं और हमेशा रहेंगे। पार्टी को उनके अनुभव और सेवाओं की भविष्य में भी हमेशा ज़रूरत रहेगी।

ये भी पढ़ें-

ट्रिपल मर्डर: इस शख्स ने उतारा था परिवार वालों को मौत की घाट, ऐसे उठा पर्दा

केजरीवाल ने बादल पर हुए हमले की जमकर की निंदा, बोले- पंजाबियों को बदनाम...

 

PREV

दिल्ली की राजनीति, मेट्रो-ट्रैफिक अपडेट्स, प्रदूषण स्तर, प्रशासनिक फैसले और नागरिक सुविधाओं से जुड़ी हर ज़रूरी जानकारी पाएं। राजधानी की रियल-टाइम रिपोर्टिंग के लिए Delhi News in Hindi सेक्शन देखें — सटीक और तेज़ समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

दिल्ली: नर्सरी से 5वीं तक की क्लासें ऑनलाइन, हवा की खराब क्वालिटी को देखते हुए बड़ा फैसला
दिल्लीवालों अलर्ट! Messi के आने से आज इन रूट्स पर रहेगा लंबा जाम, जानिए कहां न जाएं