AAP के 12 साल: केजरीवाल का जोशीला भाषण, क्या छुपा है गहरा राज?

सार

आम आदमी पार्टी के 12वें स्थापना दिवस पर अरविंद केजरीवाल ने जोशीला भाषण दिया। शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी जैसी सुविधाओं पर बात की और सफाईकर्मियों की तारीफ भी की। क्या होगा अगर आप दोबारा सत्ता में नहीं आई, इस पर भी चर्चा की।

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी को आज 12 साल पूरे हो चुके हैं। ऐसे में आप पार्टी के स्थापना दिवस के मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पूरे जोश में नजर आएं। उन्होंने आप पार्टी की सफलता के बारे में लोगों को संबोधित करते वक्त कई सारी बातें कहीं। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ये कोई संयोग नहीं है कि आप पार्टी का गठन संविधना दिवस पर हुआ है। अरविंद केजरीवाल ने ये भी कहा कि उनकी पार्टी ने शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी बुनियादी सुविधाओं को बेहतरीन बनाने का काम किया है।

पार्टी के नेताओं में पैदा की देश भक्ति

राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा,' आप पार्टी द्वारा शुरू की गई स्कूल, अस्पताल, बिजली, पानी और सड़क की राजनीति की आज देशभर में चर्चा हैं। हमने अपने साथ जुड़े लोगों को कुछ खिलाया नहीं है, जिसकी वजह से वो हमारे साथ आगे बढ़े बल्कि हमने उनके अंदर देश भक्ति की भावना भरी है।' अरविंद केजरीवाल ने कहा कि गरीबी का मजाक उड़ाने वालों जनता कभी माफ नहीं करेगी। बीजेपी के नेता झुग्गी टूरिजम करने जा रहे हैं। एक दिन झुग्गी में रहकर एक साल बाद बुलडोजर लेकर गरीबों की झुग्गी तोड़ने के लिए आएंगे।

Latest Videos

सफाईकर्मियों की जमकर की तारीफ

अरविंद केजरीवाल ने इस बात का भी जिक्र किया कि अगर आप पार्टी वापस से सत्ता में नहीं आई तो क्या होगा। इससे जुड़ी चीजे भी उन्होंने खुद गिनवाई। उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों के 18 लाख बच्चों के भविष्य का क्या होगा? ग़रीबों के होने वाले मुफ़्त इलाज का क्या होगा? दिल्ली में मुफ़्त बिजली बंद हो जाएगी और 8-10 घंटे के Power Cut लगेंगे। इसके अलावा अरविंद केजरीवाल ने सफाईकर्मियों की तारीफ में कहा, 'MCD में हमारी सरकार ने 8 हजार से ज्यादा सफाईकर्मियों को पक्का किया और उन्हें समय पर तनख्वाह दी। मैं अपने MLA और पार्षद साथियों से अपील करूंगा कि वह अपने क्षेत्र के सफाईकर्मियों को अपने घर पर चाय और खाने के लिए बुलाएं।'

ये भी पढ़ें-

पत्नी की हत्या के बाद सनकी ट्रक चालक का हैरान करने वाला कांड, ऐसे हुआ गिरफ्तार

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

'घटिया लोग...', Ambedkar के अपमान पर Kangana Ranaut ने Congress को सुनाई खरी-खोटी
Mrunal Thakur ने Airport पर दिखाया Bossy Look #Shorts