सार

दिल्ली पुलिस ने एक ट्रक चालक को पत्नी की हत्या और कई दिनों तक लाश के साथ ट्रक में रहने के आरोप में गिरफ्तार किया। जानें इस सनसनीखेज मामले की पूरी कहानी।

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने एक ट्रक चालक को अपनी पत्नी की हत्या और कई दिनों तक ट्रक में शव के साथ रहने के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान प्रदीप कुमार के रूप में हुई है, जो अपनी पत्नी पर विवाहेतर संबंध का शक करता था। पुलिस ने बताया कि झगड़े के दौरान प्रदीप ने पत्नी का दुपट्टे से गला घोंट दिया और शव को ट्रक के अंदर छिपा दिया।

हत्या के बाद का घटनाक्रम 

प्रदीप 11 नवंबर को नवी मुंबई से दिल्ली के लिए रवाना हुआ था। ट्रक चलाते हुए उसे ओखला में एक विक्रेता को सामान पहुंचाना था। दक्षिणपूर्व के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) रवि कुमार सिंह  के अनुसार वह 13 नवंबर को दिल्ली पहुंचा और अपना काम पूरा करने के बाद उसने अगले दिन दिल्ली में रहने वाली पत्नी नीतू (34) जो कि मूलत: बिहार की रहने वाली थी से मिला। प्रदीप नीतू को गोविंदपुरी मेट्रो स्टेशन से लेकर आया था। इसके बाद उसने गला घोंटकर पत्नी की ट्रक में हत्या कर दी और शव को ट्रक में रखा था। प्रदीप को संदेह था कि नीतू के बिहार के एक युवक से अवैध संबंध बन गए हैं। इस कारण दोनों में आए दिन झगड़ा होता रहता था। झगड़े वाले दिन प्रदीप ने शराब पी थी।

चार साल पहले दोनों ने की थी दूसरी शादी

नीतू ने उसने प्रदीप से 4 साल पहले दूसरी शादी की थी। नीतू का पहले पति से एक बेटा था, जो उसके भाई के पास रहता है। प्रदीप की भी ये दूसरी शादी थी।   वह नीतू के शव के साथ शराब के नशे में ही रहता था।  

कई दिनों तक ट्रक में लाश छिपाकर घूमता रहा आरोपी

हत्या की रिपोर्ट करने की बजाय प्रदीप कई दिनों तक ट्रक में लाश लेकर टहलता रहा। नशे की हालत में उसने अपने मालिक के सामने अपराध कबूल कर लिया। चिंतित मालिक ने एक परिचित को प्रदीप कुमार की जांच के लिए भेजा। जब वह ओखला औद्योगिक क्षेत्र फेज-2 में पहुंचा, तो उसने ट्रक में प्रदीप को नशे की हालत में अपनी पत्नी के सड़ते हुए शव के साथ पाया।

पुलिस का खुलासा 

उसके मालिक ने तुरंत इस बारे में पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक से दुर्गंध आती पाई। अंदर नशे में धुत प्रदीप और खून से लतपथ महिला का शव मिला। पुलिस ने आरोपी को तुरंत गिरफ्तार कर लिया और शव को कब्जे में ले लिया। लिखा पढ़ी के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए चीरघर भेज दिया।पुलिस ने हत्या और शव छिपाने का मामला दर्ज कर लिया है। मामले की गहन जांच जारी है।

 

ये भी पढ़ें…

भारतीय संविधान दिवस: 26 नवंबर को ही क्यो मनाया जाता है? जानें फैक्ट

दिल्ली में कार मालिकों के लिए चेतावनी: ये 5 गलतियां करने से जरूर बचें