
नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा से पहले आम आदमी पार्टी कुछ दिनों पहले बुजुर्गों को एक बड़ा तोहफा देती हुई दिखाई दी थी, जिसके चलते अब वो पेंशन की सुविधा आसानी से घर बैठे उठा पाएंगे। इससे जुड़ा पोर्टल लॉन्च किया जा चुका है। ताकि वृद्धावस्था पेंशन योजना के लिए बुजुर्ग आसानी से इसके लिए अप्लाई कर सकें। यदि आप भी अपने घर के किसी बुजुर्ग के लिए इसमें अप्लाई करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको कुछ जरूरी बताएं जाननी होगी।
- आवदेक की उम्र कम से कम 60 साल होना चाहिए। साथ ही वो पांच साल से दिल्ली का निवास होना चाहिए।
- आवेदन के लिए आपको www.edistrict.delhigovt.nic.in पर जाना होगा।
- आवेदन के लिए आपके पास जरूरी डॉक्यूमेंट्स जैसे कि आधार कार्ड, वोटर आईडी, जन्म प्रमाण पत्र या फिर स्कूल छोड़ने का प्रमाण पत्र होना चाहिए।
- इसके अलावा एड्रेस प्रूफ के लिए आपको राशन कार्ड, बैंक पासबुक की जरूर पड़ेगी। साथ ही बैंक अकाउंट के साथ आपका आधार कार्ड लिंक होना चाहिए। एससी या फिर एसटी कैटेगिरी वालों को इन जरूरी दस्तावेजों के साथ-साथ अपना जाति प्रमाण पत्र भी देना होगा।
- वहीं, पोर्टल में इनकम की जानकारी से जुड़ा एक कॉलम भी आएगा, जिसमें आपको अपनी इनकम की जानकारी देनी होगी।
- जब आपकी जरूरी जानकारी के साथ एप्लिकेशन पास हो जाएगी तो आपके बैंक अकाउंट पर राशि आ जाएगी। इस प्रक्रिया में करीब 45 दिनों का वक्त लगेगा। इसके पूरे होने के बाद अगले महीने से पैसे आपके अकाउंट में ट्रांसफर होना शुरू हो जाएंगे।
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरवील ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था,'दिल्ली में 80 हजार वृद्धावस्था पेंशन इस वक्त खोली जा रही है। 2015 में जिस समय सरकार बनी थी तब 3.32 लाख बुजुर्गों को पेंशन का फायदा मिला था। इसे बढ़ाकर हमने करीब 4.50 लाख पेंशन कर दी थी। अब हमारी 80 हजार की और बढ़त हो रही है। कई सालों से बुजुर्गों की पेंशन बंद थी। मैं जहां भी जा रहा था बुजुर्ग पेंशन शुरू कराने की मांग कर रहे थे।'
ये भी पढ़ें-
दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा
12 साल से तांत्रिक बनकर फरारी काट रहा था हत्या का आरोपी-पुलिस ने ऐसे दबोचा
दिल्ली की राजनीति, मेट्रो-ट्रैफिक अपडेट्स, प्रदूषण स्तर, प्रशासनिक फैसले और नागरिक सुविधाओं से जुड़ी हर ज़रूरी जानकारी पाएं। राजधानी की रियल-टाइम रिपोर्टिंग के लिए Delhi News in Hindi सेक्शन देखें — सटीक और तेज़ समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।