सार
नई दिल्ली। 2025 के शुरुआती महीनों में दिल्ली के विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। इस चुनाव के लिए सभी पार्टियों जोर-शोर से तैयारियां करने में जुटी हुई है। ऐसे में आम आदमी पार्टी किसी भी तरह से पीछे नहीं रहना चाहती है। आप पार्टी ने 11 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी करने के बाद। आज 25 नवंबर के दिन एक बड़ा ऐलान किया है। दिल्ली की सीएम आतिशी, आप पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल और मंत्री सौरभ भारद्वाज ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बुजुर्गों को एक बड़ी सौगात देने का फैसला किया। पार्टी की तरफ से इस दौरान कई सारी चीजे बुजुर्ग को उपलब्ध करने का ऐलान किया गया है।
फिर से शुरू होगी बुजुर्गों की पेशन
आप पार्टी की तरफ से कहा गया है कि दिल्ली में बुजुर्गों की पेंशन फिर से शुरू होने जा रही है। अब सारे रूके हुए काम फिर से शुरू होंगे। अपने आप को बुजुर्गों का बेटे कहकर संबोधित करने वाले आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने इसे एक तोहफे का नाम दिया है। अब दिल्ली में 5 लाख 30 हजार से ज्यादा बुजुर्गों को 2,500 रुपये तक की पेंशन मिलने वाली है।
24 घंटे में 10 हजार आवेदन
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरवील ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा,'दिल्ली में 80 हजार वृद्धावस्था पेंशन इस वक्त खोली जा रही है। 2015 में जिस समय सरकार बनी थी तब 3.32 लाख बुजुर्गों को पेंशन का फायदा मिला था। इसे बढ़ाकर हमने करीब 4.50 लाख पेंशन कर दी थी। अब हमारी 80 हजार की और बढ़त हो रही है। कई सालों से बुजुर्गों की पेंशन बंद थी। मैं जहां भी जा रहा था बुजुर्ग पेंशन शुरू कराने की मांग कर रहे थे।' अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कल यानी 24 नवंबर से पोर्टल चालू हो गया है। महज 24 घंटे में 10 हजार से अधिक आवेदन आ चुके हैं। अरविंद केजरीवाल इस दौरान विपक्षी पार्टियों पर भी जमकर निशाना साधते हुए दिखाई दिए हैं।
ये भी पढ़ें-
दिल्ली की जहरीली हवा से बचाएंगे ये 3 जादुई ड्रिंक्स, मिलेगा जीवनदान
ऑनलाइन मिले युवक से शादी करने के लिए महिला ने अपनी 5 साल की बेटी को ही मार डाला