अरविंद केजरीवाल ने एक कार्यक्रम के दौरान गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए जो बाबा साहेब से करे प्यार। वो बीजेपी को करे इनकार का नारा दिया है। इस दौरान वो बिल्कुल भी चुप नहीं बैठने की बात करते हुए भी दिखाई दिए हैं।
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी ने बाबा साहेब अंबेडकर को लेकर अमित शाह के बयान पर बुधवार के दिन बीजेपी ऑफिस के बाहर प्रदर्शन किया था। वहीं, आज एक कार्यक्रम में इस मुद्दे को उन्होंने उठाने का काम किया। इस दौरान अरविंद केजरीवाल बीजेपी पर जमकर निशाना साधते हुए दिखाई दिए। अपनी बात में उन्होंने कहा,' संसद ऐसी जगह है जहां पर पूरे देश से चुने हुए लोग एक जगह बैठते है वहां पर परसों अमित शाह ने जो देश के गृह मंत्री है उन्होंने अंबेडकर जी के बारे में कहा। उनका टोन से, कहने के लहजे से लग रहा था कि वो अपमान कर रहे हैं। मुझे लगा गलती से बोल दिया होगा। मुंह से निकल गया होगा, लेकिन अगले दिन मोदी जी ने अमित शाह का बचाव किया। फिर अमित शाह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि उन्होंने कुछ ग़लत नहीं किया। फिर समझ आया ये सोच समझ के बोला गया बयान था। मैं उनको अपने जीवन का बड़ा आदर्श मानता हूं।''
इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने एक नारा भी दिया- जो बाबा साहेब से करे प्यार। वो बीजेपी को करे इनकार। अरविंद केजरीवाल ने आगे अपनी बात में कहा,' बीजेपी नेता आपकी झुग्गियों में इसीलिए आते हैं क्योंकि बाबा साहेब के संविधान के कारण वे मजबूर हैं। बीजेपी दलितों, गरीबों से प्यार नहीं करती, उन्हें सिर्फ आपके वोटों से प्यार है। बाबा साहेब ने आपको वोट डालने का अधिकार दिया है, वरना बीजेपी नेता आपकी झुग्गियों को तोड़ देते। हम लोगों ने आप में दो महानुभावों को अपना आदर्श मानते हैं- बाबा साहेब और भगत सिंह। हमने दिल्ली औऱ पंजाब सरकार में आदेश पारित कर दिया है कि हर दरफ्तर के अंदर इन दोनों लोगों तस्वीर लगेगी। दिल्ली सरकार के ऑफिस में केजरीवाल की तस्वीर नहीं बल्कि बाबा साहेब और भगत सिंह की तस्वीर मिलेगी। हम उन्हें इतना मानते हैं।
अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा,'बाबा साहेब का जीवन उठाकर आप देख लो, जब वे स्कूल जाते थे, इतनी छुआ-छूत थी कि वो अलग बोरी ले जाते थे बैठने के लिए। उनको क्लास के बाहर बैठाया जाता था। अगर बाबा साहेब वोट का अधिकार नहीं देते, तो आज हमारे भारत में यही छुआ-छूत मौजूद होती। मैं चुप नहीं बैठूंगा। घर-घर जाऊंगा और लोगों को जागरूक करूंगा। अब बाबा साहेब प्यार करने वाला आदमी बीजेपी से प्यार नहीं कर सकता है। आपको चुनना पड़ेगा, बाबा साहेब या बीजेपी।
ये भी पढ़ें-
महिला-बुजुर्ग और ऑटोवालों के लिए जादूगार बने केजरीवाल, बनाया जीत का फार्मूला
दिल्ली की सड़क पर अचानक चलने लगे डंडे-तलवारें, वीडियो देख हर कोई हैरान