अवैध बांग्लादेशी बच्चों की स्कूल करें पहचान, MCD ने बर्थ सर्टिफिकेट पर लगाई रोक

दिल्ली एमसीडी के उपायुक्त की तरफ से ये आदेश दिया गया है कि दिल्ली के स्कूलों में जितने भी अवैध छात्र पढ़ रहे हैं उनकी पहचान की जाए। साथ ही बांग्लादेशी रोहिंग्या के नवजात शिशुओं के जन्म प्रमाण पत्र बनाने पर भी रोक लगाने का फिलहाल आदेश दिया गया है।

नई दिल्ली। दिल्ली में इस वक्त बांग्लादेश घुसपैठ का मुद्दा सातवें आसमान पर चल रहा है। इस मामले की गंभीरता को समझते हुए दिल्ली नगर निगम की तरफ से एक महत्वपूर्ण आदेश जारी किया गया है। दिल्ली एमसीडी के उपायुक्त की तरफ से ये आदेश दिया गया है कि दिल्ली के स्कूलों में जितने भी अवैध छात्र पढ़ रहे हैं उनकी पहचान की जाए। साथ ही बांग्लादेशी रोहिंग्या के नवजात शिशुओं के जन्म प्रमाण पत्र बनाने पर भी रोक लगाने का फिलहाल आदेश दिया गया है। म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन डायरेक्टर के डिप्टी कमिश्नर बीपी भारद्वाज ने सभी जोन के असिस्टेंट कमिश्नर से ये कहा गया है कि अगर बांग्लादेशी अप्रवासियों ने अवैध निर्माण कर लिया है, उसे भी तुरंत गिराया जाए। इसके संदर्भ में उन्होंने 31 दिसंबर तक कार्रवाई की रिपोर्ट दर्ज करवाने की बात कही है।

12 दिसंबर के दिन जीएनसीटीडी के प्रमुख सचिव की अध्यक्षता में एक वर्चुअल मीटिंग की गई थी। इसके अंदर एमसीडी के एडिशनल कमिश्नर और डिप्टी कमिश्नर भी शामिल हुए थे। साथ ही संबंधित विभागों और एमसीडी के जोनल अधिकारियों से इस संदर्भ में कदम उठाने का आग्रह किया था। दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले बांग्लादेशी घुसपैठ का मुद्दा काफी ज्यादा बढ़ता चला जा रहा है। एमसीडी के मुताबिक ये एक राष्ट्रीय सुरक्षा का मुद्दा है। इसमें किसी भी तरह की कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए। वहीं, आप पार्टी के सांसद संजय सिंह ने आरोप मड़ते हुए कहा कि दिल्ली में एमसीडी के अधिकारी उपराज्यपाल के आदेश के आधार पर काम करने में जुटे हुए हैं। इसके अलावा संजय सिंह ने इस मामले को जेपी नड्डा से भी जोड़ने का काम किया है। उन्होंने पूर्वांचल के लोगों को घुसपैठ बातकर भागने का भी आरोप लगाया है।

Latest Videos

बीजेपी ने साधा आप पार्टी पर निशाना

इससे पहले बीजेपी विधायक विजेंद्र गुप्ता ने दिल्ली सरकार पर निशाना साधा था। एक वीडियो के जरिए उन्होंने मैसेज जारी कर कहा कि दिल्ली की सरकार रोहिंग्या और बांग्लादेशी मुसलमानों को दिल्ली में बसा रही है। साथ ही उनको संरक्षण दे रही है।

ये भी पढ़ें-

दिल्ली: स्कूलों में इस दिन से पड़ेगी छुट्टियां, इन बच्चों की चलेगी क्लास

द्वारका में फ्लैट की धोखाधड़ी, बुजुर्ग की मौत के बाद रचा खेल, 5 गिरफ्तार

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
Exclusive: चश्मदीद ने बताया जयपुर अग्निकांड का मंजर, कहा- और भी भयानक हो सकता था हादसा!
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड