दिल्ली के स्कूलों में जल्दी सर्दियों की छुट्टियां शुरू होने जा रही है। इन सबके बीच जानिए किन बच्चों को स्कूल पढ़ाई के लिए आना होगा। ताकि उनकी पढ़ाई पर असर न पड़ें।
नई दिल्ली। दिल्ली में इस वक्त प्रदूषण के साथ-साथ लोगों के बीच ठंड का कहर देखने को मिल रहा है। लोगों की हालत इस वक्त ठंड की वजह से खराब होती जा रही है। इसका सबसे ज्यादा असर बच्चों पर पड़ता हुआ दिखाई दे रहा है। इतनी ठंड में स्कूल जाना उनकी सेहत के लिए बिल्कुल भी ठीक नहीं है। इन सबके बीच दिल्ली के मान्यता प्राप्त स्कूलों के लिए विंटर वेकेशन की तारीख दिल्ली शिक्षा निदेशालय की तरफ से जारी कर दी गई है। दिल्ली में 1 से लेकर 15 जनवरी तक छुट्टी रहने वाली है। वही, 9 से लेकर 12 वीं क्लास के बच्चों की पढ़ाई इससे प्रभावित ना हो उसके लिए 10 दिनों की एक्सट्रा क्लास चलाने का ऐलान किया है। ये फैसला इसीलिए लिया गया है क्योंकि जल्दी बोर्ड की परीक्षा होने वाली है।
दरअसल दिल्ली शिक्षा निदेशालय की तरफ से क्लास 9वीं से लेकर 12वीं तक के बच्चों की पढ़ाई में किसी भी तरह की ढील नहीं बरती जाएगी। सर्दियों की छुट्टियों के दौरान उन्हें एक्सट्रा क्लासेस दी जाएगी, जिसमें टीचर्स उन्हें इंग्लिश, साइंस और मैथ जैसे महत्वपूर्ण सबजेक्ट हर दिन पढ़ाएंगे। साथ ही 10वीं और 12वीं क्लास के स्टूडेंट्स की पढ़ाई पर ज्यादा फोक्स रखना होगा। सबजेक्टर वाइज टीचर्स अपने स्टूडेंट्स को बोर्ड पेपर कैसे सही तरीके से हल किए जाते हैं उसकी भी ट्रीक बताएं।
विंटर वेकेशन में टीचर्स को भी थोड़ी राहत मिल सकें उसको लेकर दिल्ली शिक्षा निदेशालय ने स्कूलों की प्रिंसिपल्स को रेमेडियल क्लासेस के लिए एक टाइमटेबल बनाने के लिए कहा है। ताकि छुट्टियों के दौरान टीचर्स अपनी जिम्मेदारियों को बिना किसी परेशानी के हल कर सकें। साथ ही सिलेबस टाइम पर कवर करवा सकें। टाइमटेबल की एक कॉपी डीडीए जोन के पास जमा करवानी होगी। इसके अलावा जिन स्टूडेंट्स की क्लास स्कूल में विंटर वेकेशन के वक्त होगी उन्हें स्कूल की ड्रेस में ही स्कूल जाना पड़ेगा।
ये भी पढ़ें-
उपराज्यपाल ने फिर बढ़ाई केजरीवाल की मुसीबत, ईडी को दी मुकदमा चलाने की मंजूरी
दूल्हा-दुल्हन की जासूसी कर रही हैं ये डिटेक्टिव एजेंसियां, रख रही है पैनी नजर