उपराज्यपाल ने फिर बढ़ाई केजरीवाल की मुसीबत, ईडी को दी मुकदमा चलाने की मंजूरी

Published : Dec 21, 2024, 12:22 PM ISTUpdated : Dec 21, 2024, 12:58 PM IST
Arvind Kejriwal weight loss due to diabetes

सार

दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आप पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल पर मुसीबत का पहाड़ टूट चुका है। शराब नीति के मामले में ईडी को मुकदमा चलाने की मंजूरी दिल्ली के उपराज्यपाल की तरफ से दे दी गई है।

नई दिल्ली। दिल्ली विधानासभा चुनाव होने में महज थोड़ा ही वक्त बाकी है। ऐसे में आम आदमी पार्टी पूरे जोर-शोर के साथ अपनी पार्टी को जीतने की कोशिश कर रही है। इन सबके बीच पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरिवंद केजरीवाल की मुसीबत बढ़ने से जुड़ी खबर सामने आई है। आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल पर मुकदमा चलाने के लिए प्रवर्तन निदेशालय को मंजूरी मिल गई है। उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने शराब नीति से जुड़े मामले में ईडी को ये मंजूरी दी है।

ईडी की तरफ से इस बात का दावा खुलकर किया गया है कि आबकारी नीति बनाने और कार्यान्वयन के आधार पर बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार जैसे अपराध को अंजाम दिया गया है। 17 मई को राउज एवेन्य कोर्ट में दायर अभियोजन शिकायत संख्या 7 में ये मामला दर्ज है। 9 जुलाई को कोर्ट की तरफ से इस शिकायत को लेकर संज्ञान तक लिया गया था। 5 दिसंबर के दिन ईडी की तरफ से अरविंद केजरीवाल पर मुकदमा चलाने को लेकर मंजूरी मांगी गई थी। ऐसे में अरविंद केजरीवाल के सामने इस तरह की मुसीबत आना ठीक नहीं है। ऐसा इसीलिए क्योंकि चुनाव से पहले वो अपनी पार्टी की अच्छी छवि लोगों के बीच उतारने में लगे हुए हैं। 

2022 में ईडी ने लगाए थे ये गंभीर आरोप

वहीं, शुक्रवार के दिन दिल्ली हाई कोर्ट की तरफ से ईडी को अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया द्वारा दायर याचिका पर अपना जवाब देने के लिए अतिरिक्त वक्त दिया गया है। प्रवर्तन निदेशालय ने आबकारी नीति मामले में इस बात का आरोप लगाया था कि इसके अंदर 6 प्रतिशत के बदले निजी संस्थाओं को 12 प्रतिशत मार्जिन के साथ थोक शराब वितरण के अधिकार दिए गए। साथ ही 2022 की शुरुआत में पंजाब और गोवा में चुनाव के रिजल्ट पर असर डालने का भी आरोप लगाया गया था।

ये भी पढ़ें-

द्वारका में फ्लैट की धोखाधड़ी, बुजुर्ग की मौत के बाद रचा खेल, 5 गिरफ्तार

दूल्हा-दुल्हन की जासूसी कर रही हैं ये डिटेक्टिव एजेंसियां, रख रही है पैनी नजर

 

PREV

दिल्ली की राजनीति, मेट्रो-ट्रैफिक अपडेट्स, प्रदूषण स्तर, प्रशासनिक फैसले और नागरिक सुविधाओं से जुड़ी हर ज़रूरी जानकारी पाएं। राजधानी की रियल-टाइम रिपोर्टिंग के लिए Delhi News in Hindi सेक्शन देखें — सटीक और तेज़ समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

दिल्ली पुलिस ने पकड़ा रहस्यमयी चोरः CCTV में दिखी 'नकाबपोश महिला', लेकिन कहानी में था एक ट्विस्ट
10 फोटो में देखें एयरपोर्ट पर यात्रियों का संघर्ष, फुटपाथ पर सोने को मजबूर फ्लाइट वाले VIP