सार
द्वाराक। आजकल किसी भी इंसान पर आसानी से भरोसा नहीं किया जा सकता है। क्योंकि कौन किस तरह से धोखाधड़ी कर रहा है इसके बारे में किसी को नहीं पता। ऐसे ही द्वाराक इलाके में एक फ्लैट के मालिक की मौत के बाद उस फ्लैट के फर्जी दस्तावेज तैयार करवा के उसे बेचने वालों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इस मामले में मां और बेटे के साथ-साथ तीन और आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। इस मामले में आरोपियों की पहचान तिलक नगर के सरबीज, उसकी मां राजेंद्रर कौर और राजौरी गार्डन के रहने वाले पवनदीप उर्फ प्रिंस के तौर पर हुई है, जोकि इस खेल का मास्टर माइंड बताया जा रहा है। हैरानी वाली बात ये है कि पवनदीप को पहले हत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया था।
दऱअसल इस मामले में शिकायतकर्ता ने बताया कि उनके बहनोई की मौत के बाद उनके फ्लैट के संपत्ति के फर्जी दस्तावेज बनाकर उस संपत्ति को सनी यादव नाम के एक व्यक्ति को 1 करोड़ 85 लाख रुपये में बेचा गाया है। इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शिकायकर्ता ने बताया कि उनकी बहन की मौत 2019 में हो गई थी। इसके बाद बहनोई पिछले साल गुजर गए थे। उनकी कोई औलाद नहीं थी।
जेल में रची थी सारी साजिश
आरोपी सरबजीत ने पूछताछ के दौरान बताया कि पवनदीप इस पूरे प्लान का मास्टरमाइंड है, जिसने फ्लैट के फर्जी दस्तावेज बनाए थे। बाद में उन्होंने इस फ्लैट को 1 करोड़ 85 लाख में बेच दिया था। पूछताछ के दौरान ही पवनदीप ने बताया कि उसे पहले भी हत्या के केस में गिरफ्तार किया जा चुका है। जेल में रहकर उन्होने खाली प्लॉट और फ्लैट के फर्जी दस्तावेज बनकर बेचने और आसान कमाई करने का तरीका अपनाया। जेल से बाहर आने के बाद उसने सारी चीजें पता करने के बाद उसने सारी साजिश रची।
ये भी पढ़ें-
दिल्ली विधानसभा चुनाव: केजरीवाल को बड़ा झटका, इस उम्मीदवार ने छोड़ साथ
इन जगहों पर दिल्ली वालों को होगी पानी की समस्या, फटी पाइपलाइन