
पटना : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण की वोटिंग के बीच सियासी बयानबाज़ी ने गर्मी बढ़ा दी है। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ताने बिहार में एनडीए के पक्ष में जोरदार बयान देते हुए विपक्ष पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता अब समझ चुकी है कि असली विकास सिर्फ़ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जोड़ी में ही संभव है।
“बिहार के लोग अपना भला जानते हैं। पिछले 15 सालों में बिहार का जो विकास हुआ है, वह सिर्फ़ पीएम मोदी और नीतीश कुमार की लीडरशिप में ही संभव था। मुझे पूरा भरोसा है कि एनडीए इस बार फिर से पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी और पहले से ज़्यादा वोट और सीटें जीतेगी।”
“जो खुद को ‘नायक’ समझते हैं, मैं उनसे कहना चाहती हूं, बिहार की जनता अब असली ‘जन-नायक’ को पहचान चुकी है। जो बिहार के लोगों के दिलों पर राज करेगा, वही राज्य पर राज करेगा। जिन्होंने भ्रष्टाचार किया और जनता का पैसा लूटा, वे ‘खलनायक’ बनकर जेल जाएंगे। और जो ‘नालायक’ लोगों को गुमराह करने निकले हैं, वे विदेश जाकर छुट्टियां मनाएंगे।”
यह भी पढ़ें: पूरे परिवार के साथ वोट डालने पहुंचे तेजस्वी, बोले - 14 को बनेगी नई सरकार!
रेखा गुप्ता ने कहा कि बिहार की जनता विकास, रोजगार और स्थिरता चाहती है, न कि वादों की राजनीति। उन्होंने दावा किया कि पहले चरण के मतदान में जनता ने फिर से एनडीए पर भरोसा जताया है और आने वाले चरणों में यह लहर और मजबूत होगी।
पहले चरण की वोटिंग के साथ ही सभी दलों ने अपने-अपने तरकश से बयानबाज़ी के तीर छोड़ दिए हैं। जहां एनडीए अपनी उपलब्धियां गिना रहा है, वहीं महागठबंधन बेरोजगारी और महंगाई के मुद्दे पर सरकार को घेरने की कोशिश में है।
यह भी पढ़ें: पटना के वेटरनरी ग्राउंड में लालू परिवार ने डाला वोट, क्या बोले तेजस्वी-राबड़ी, मीसा और रोहिणी
दिल्ली की राजनीति, मेट्रो-ट्रैफिक अपडेट्स, प्रदूषण स्तर, प्रशासनिक फैसले और नागरिक सुविधाओं से जुड़ी हर ज़रूरी जानकारी पाएं। राजधानी की रियल-टाइम रिपोर्टिंग के लिए Delhi News in Hindi सेक्शन देखें — सटीक और तेज़ समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।