दिल्ली मेट्रो के लेडीज कोच में ये 6 बातें न करें? महिला की पोस्ट वायरल

Published : Nov 05, 2025, 01:10 PM IST
Delhi Metro Rail Corporation

सार

दिल्ली मेट्रो के लेडीज़ कोच पर एक महिला की रेडिट पोस्ट वायरल है। इसमें उन्होंने सह-यात्रियों में सिविक सेंस की कमी से होने वाली 6 परेशानियों का जिक्र किया है, जैसे धक्का-मुक्की, तेज आवाज में बात करना और दूसरों का ध्यान न रखना।

दिल्ली मेट्रो के लेडीज़ कोच में रोज़ाना सफ़र करने वाली एक महिला की रेडिट पोस्ट इन दिनों खूब ध्यान खींच रही है। अपनी पोस्ट में महिला ने उन छह मुश्किलों के बारे में बताया है, जिनका सामना उन्हें रोज़ मेट्रो में करना पड़ता है। वह रोज़ वेस्ट दिल्ली से विश्वविद्यालय तक का सफ़र करती हैं। महिला का कहना है कि वह सिर्फ़ लेडीज़ कोच में ही सफ़र करना पसंद करती हैं, लेकिन उसमें चढ़ने वाली कुछ महिलाओं का बर्ताव बहुत खराब होता है। महिला ने लोगों में सिविक सेंस की कमी और आसपास के लोगों का ध्यान न रखने वाले बर्ताव के बारे में बात की है। साथ ही, उन्होंने ऐसे छह बर्तावों को एक-एक करके बताया भी है।

सबसे पहले, वह बिना मास्क लगाए या मुँह ढके बिना छींकने के बारे में बताती हैं। पोस्ट में महिला ने बीमार होने पर बिना मास्क पहने दूसरों पर छींकने की आदत की आलोचना की है।

अगली बात है मेट्रो में धक्का-मुक्की करके चढ़ना। महिला का कहना है कि लोगों को धक्का न दें, अगर आपको देर हो गई है तो यह सिर्फ आपकी गलती है।

इसी तरह, अगर आप अपने पार्टनर को फोन कर रही हैं, तो धीरे-धीरे बात करें। महिला का कहना है कि पूरे कोच को आपकी बातें सुनने की कोई ज़रूरत नहीं है।

चौथी बात जो महिला कहती है, वह यह है कि अगर रील्स या वीडियो देखने हैं, तो ईयरफोन का इस्तेमाल करें।

इसके बाद, महिला दिव्यांग लोगों के लिए सीट खाली करने के बारे में बात करती है। वह पूछती हैं कि क्या उनके मांगने का इंतज़ार किए बिना सीट खाली नहीं की जा सकती?

इसी तरह, पोस्ट में ज़मीन पर बैठने का भी ज़िक्र है। महिला का मानना है कि ज़मीन पर बैठने से दूसरों के खड़े होने की जगह भी खत्म हो जाती है।

 

 

 

PREV

दिल्ली की राजनीति, मेट्रो-ट्रैफिक अपडेट्स, प्रदूषण स्तर, प्रशासनिक फैसले और नागरिक सुविधाओं से जुड़ी हर ज़रूरी जानकारी पाएं। राजधानी की रियल-टाइम रिपोर्टिंग के लिए Delhi News in Hindi सेक्शन देखें — सटीक और तेज़ समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

Delhi School Admission 2026: नर्सरी-1st फॉर्म शुरू, 7 डॉक्यूमेंट जरूरी
BREAKING: दिल्ली MCD उपचुनाव में BJP की जबरदस्त जीत, 7 सीटों पर कब्ज़ा