Delhi Airport Fire Incident: क्या थी आग की असली वजह? जांच में जुटी पुलिस!

Published : Oct 28, 2025, 02:49 PM IST
Delhi Airport Fire Incident

सार

Delhi Airport T3 Fire News: क्या दिल्ली एयरपोर्ट T3 पर विमान के पास लगी आग किसी बड़ी लापरवाही का नतीजा थी? AISATS कंपनी की खाली बस में अचानक उठीं लपटें, फायर टीम ने चंद सेकंड में टाला बड़ा हादसा। हादसे की जांच जारी है।

नई दिल्ली। दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI) के टर्मिनल 3 (T3) पर मंगलवार दोपहर एक बड़ा हादसा टल गया। दोपहर करीब 1 बजे AISATS ग्राउंड हैंडलिंग कंपनी की एक CNG बस में अचानक आग लग गई। यह बस एक विमान के बेहद करीब खड़ी थी। कुछ ही सेकंड में बस आग की लपटों में घिर गई, लेकिन राहत की बात यह रही कि उस वक्त बस में कोई यात्री मौजूद नहीं था। एयरपोर्ट अधिकारियों ने तुरंत अलर्ट जारी किया और मौके पर मौजूद ARFF (Aircraft Rescue and Fire Fighting) टीम ने फौरन कार्रवाई की। सिर्फ़ 2-3 मिनट में आग पर काबू पा लिया गया, जिससे एक बड़ी दुर्घटना टल गई।

क्या यह तकनीकी खराबी थी या लापरवाही का नतीजा?

फिलहाल आग लगने की वजह का पता नहीं चल सका है।  DCP IGI विचित्र वीर ने बताया कि आग की सूचना मिलते ही फायर टेंडर, CISF और एयरपोर्ट पुलिस की टीमें मौके पर पहुंच गईं। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि बस में सिर्फ़ ड्राइवर मौजूद था और वह भी सुरक्षित निकल गया।

 

 

अब बस का तकनीकी निरीक्षण (inspection) किया जा रहा है, ताकि आग लगने के सही कारणों की जानकारी मिल सके। अधिकारियों ने आशंका जताई है कि CNG लीक या इलेक्ट्रिकल फॉल्ट इसकी वजह हो सकता है, लेकिन जांच पूरी होने के बाद ही इसकी पुष्टि होगी।

विमान और यात्रियों की सुरक्षा पर असर?

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा गया कि बस एयर इंडिया के एक विमान से कुछ ही मीटर की दूरी पर खड़ी थी। हालांकि दिल्ली एयरपोर्ट अथॉरिटी (DIAL) ने साफ किया है कि एयरपोर्ट का कोई भी ऑपरेशन प्रभावित नहीं हुआ और सभी उड़ानें सामान्य रूप से संचालित होती रहीं। उन्होंने बयान में कहा, “हमारी एक्सपर्ट टीम ने तुरंत आग पर काबू पा लिया। घटना के समय बस खाली थी और किसी को चोट नहीं आई। यात्रियों और स्टाफ की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।”

 

 

क्या इस तरह की घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं?

यह पहली बार नहीं है जब किसी ग्राउंड हैंडलिंग व्हीकल में आग लगी हो। पिछले कुछ महीनों में देश के कई एयरपोर्ट्स पर टेक्निकल फॉल्ट के कारण छोटे-मोटे हादसे सामने आए हैं। हालांकि इस बार स्थिति गंभीर थी, क्योंकि आग विमान के बेहद पास लगी थी।

क्या जांच में नए खुलासे हो सकते हैं?

अभी तक किसी तरह की लापरवाही या साजिश का मामला सामने नहीं आया है। लेकिन IGI पुलिस ने कहा है कि CCTV फुटेज और तकनीकी रिपोर्ट आने के बाद ही तय होगा कि यह एक सामान्य फॉल्ट था या किसी की गलती से हुआ हादसा।

 

PREV

दिल्ली की राजनीति, मेट्रो-ट्रैफिक अपडेट्स, प्रदूषण स्तर, प्रशासनिक फैसले और नागरिक सुविधाओं से जुड़ी हर ज़रूरी जानकारी पाएं। राजधानी की रियल-टाइम रिपोर्टिंग के लिए Delhi News in Hindi सेक्शन देखें — सटीक और तेज़ समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

Delhi School Admission 2026: नर्सरी-1st फॉर्म शुरू, 7 डॉक्यूमेंट जरूरी
BREAKING: दिल्ली MCD उपचुनाव में BJP की जबरदस्त जीत, 7 सीटों पर कब्ज़ा