युवती ने मंगेतर संग मिलकर इंश्योरेंस एजेंट को मार डाला, वजह जान शॉक्ड रह गई पुलिस

Published : Oct 28, 2025, 02:05 PM IST
delhi insurance agent blackmail murder faridabad couple arrested

सार

क्या एक शादीशुदा ज़िंदगी का सपना इतनी जल्दी डरावना ख्वाब बन सकता है? दिल्ली की महिला और उसके मंगेतर ने उस इंश्योरेंस एजेंट को क्यों मार डाला जो कभी दोस्त था? क्या यह ब्लैकमेल का बदला था या प्यार में छिपा कोई और रहस्य? पढ़ें एक डरावना सच।

नई दिल्ली। दिल्ली की एक महिला, उसका मंगेतर और एक इंश्योरेंस एजेंट-तीन लोगों की यह कहानी किसी बॉलीवुड थ्रिलर से कम नहीं लगती। लेकिन यह हकीकत है। फरीदाबाद के आत्मानंदपुर इलाके में मिली एक लाश ने पूरे दिल्ली-एनसीआर को हिला दिया। जांच में जो सच्चाई सामने आई, उसने सबको हैरान कर दिया -यह लव ट्रायंगल अब मर्डर मिस्ट्री बन चुका था।

इंश्योरेंस एजेँट के हत्या की क्या थी वजह?

29 साल की लक्ष्मी और उसके मंगेतर केशव (26) ने मिलकर दिल्ली के ईस्ट विनोद नगर के इंश्योरेंस एजेंट चंदर की हत्या कर दी। वजह? चंदर, जो पहले लक्ष्मी का दोस्त था, अब उसकी शादी को लेकर ब्लैकमेल कर रहा था।

क्या प्यार में ब्लैकमेल की जगह होती है?

पुलिस के मुताबिक, चंदर और लक्ष्मी करीब पांच साल से एक-दूसरे को जानते थे। दोनों के बीच अच्छे संबंध थे, लेकिन जब लक्ष्मी की सगाई केशव से हुई, तो रिश्तों में खटास आने लगी। चंदर ने कथित तौर पर लक्ष्मी पर शादी तोड़ने का दबाव बनाना शुरू कर दिया। उसने धमकी दी कि अगर उसने उसकी बात नहीं मानी, तो वह उसकी शादी खराब कर देगा। बार-बार की ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर लक्ष्मी और केशव ने चंदर से हमेशा के लिए छुटकारा पाने की साजिश रच डाली।

हत्या की रात कैसे रची गई साजिश?

पुलिस जांच के अनुसार, 25 अक्टूबर की रात लक्ष्मी ने चंदर को मिठापुर बुलाया। वह उसे मोटरसाइकिल पर फरीदाबाद के आत्मानंदपुर इलाके में एक सुनसान जगह पर ले गई। वहीं पहले से छिपे बैठे केशव और उसके दो दोस्तों ने रस्सी से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। उन्होंने सिर पर भी हमला किया और फिर लाश को नाले में फेंक दिया ताकि सबूत मिट जाएं। अगले दिन सुबह एक स्थानीय व्यक्ति ने नाले के पास लाश और पास खड़ी मोटरसाइकिल देखी, और पुलिस को सूचना दी। मृतक के भाई मदन गोपाल ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट पहले ही दर्ज कराई थी।

कबूलनामे ने खोला राज़, दो आरोपी अब जेल में

पुलिस ने लक्ष्मी और केशव दोनों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उन्होंने अपना जुर्म कबूल किया और बताया कि उन्होंने ब्लैकमेल से परेशान होकर यह कदम उठाया। अब पुलिस फरार चल रहे दो अन्य आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है।

क्या ब्लैकमेल से बचने का यही रास्ता था?

यह सवाल अब हर किसी के मन में है। प्यार, भरोसे और डर के इस जाल में फंसे इन युवाओं की कहानी बताती है कि कैसे एक गलत फैसला ज़िंदगी बर्बाद कर सकता है। जहां एक इंसान ने जान गंवाई, वहीं दो ज़िंदगियां अब सलाखों के पीछे खत्म होती दिख रही हैं।

 

PREV

दिल्ली की राजनीति, मेट्रो-ट्रैफिक अपडेट्स, प्रदूषण स्तर, प्रशासनिक फैसले और नागरिक सुविधाओं से जुड़ी हर ज़रूरी जानकारी पाएं। राजधानी की रियल-टाइम रिपोर्टिंग के लिए Delhi News in Hindi सेक्शन देखें — सटीक और तेज़ समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

Delhi School Admission 2026: नर्सरी-1st फॉर्म शुरू, 7 डॉक्यूमेंट जरूरी
BREAKING: दिल्ली MCD उपचुनाव में BJP की जबरदस्त जीत, 7 सीटों पर कब्ज़ा