केजरीवाल पर BJP का तंज, गठबंधन पर मीनाक्षी लेखी ने साधा निशाना

दिल्ली चुनाव में AAP के अकेले लड़ने के ऐलान पर BJP नेता मीनाक्षी लेखी ने तंज कसा है। उन्होंने कहा कि दिल्ली कुशासन से मुक्ति पाने को तैयार है। सतीश उपाध्याय ने केजरीवाल के वादों पर सवाल उठाए।

 नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा के चुनाव अगले साल फरवरी महीने में होने जा रहे हैं। इस चुनाव के लिए सभी पार्टियां जोर-शोर से मेहनत करने में जुटी हुई है। इस दौरान कांग्रेस और आप पार्टी की तरफ से ये ऐलान किया गया है कि इस बार का चुनाव आप पार्टी अकेले ही लड़ने वाली है। वहीं, अब बीजेपी पार्टी की तरफ से इस मामले को लेकर एक बड़ा बयान सामने आया है। बीजेपी पार्टी की नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने अपना रिएक्शन इस चीज को लेकर दिया है। उन्होंने बीजेपी और आप पर तंज कसा है।

बीजेपी नेता मीनाक्षी लेखी ने अपनी बात में कहा, ''लोकसभा में मिलकर लड़ने का नतीजा उनके सामने है तो स्ट्रैटेजी के तहत इन्होंने निर्णय लिया है कि ये साथ नहीं लड़ेंगे। मैं ऐसा भी मानती हूं चाहे वो कांग्रेस की अव्यवस्था हो, या केजरीवाल के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी की अव्यवस्था हो दिल्ली उस कुशासन से भलीभांति परिचित है। कुशासन से शासन और सुशासन का रास्ता तय करने के लिए दिल्ली भी तैयार है।''

Latest Videos

क्या अरविंद केजरीवाल पर कर सकते हैं भरोसा?

इसके अलावा बीजेपी कोर कमेटी के सदस्य सतीश उपाध्याय ने भी इस पूरे मामले को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। अपनी बात रखते हुए उन्होंने कहा, "क्या आप अरविंद केजरीवाल जी पर विश्वास कर सकते हैं? क्या वह जो कहते हैं वह करते हैं? उनका पुराना जो इतिहास है वो किस तरह का है? उन्होंने बच्चों की कसम खाई थी कि कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार नहीं बनाएंगे लेकिन उन्होंने साथ मिलकर सरकार बनाई।''

केजरीवाल पर दिल्लीवाले नहीं कर सकते विश्वास

इतना ही नहीं सतीश उपाध्याय ने आगे कहा, ''अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि वो वीआई कल्चर को समाप्त करेंगे लेकिन उन्होंने क्या किया? क्या वो अपनी वैगन आर कार में चलते हैं। आज फ्लीट ऑफ कार उनके साथ चलती है। उन्होंने जिस तरह का शीशमहल बनाया, जनता की गहरी कमाई का 60 करोड़ रुपया खर्च किया। वो वीआईपी कल्चर थी, उसके सबसे बड़े वाहक जो बने हैं, वो अरविंद केजरीवाल हैं। उनकी किसी बात पर दिल्ली की जनता विश्वास नहीं कर सकती है।

ये भी पढ़ें-

कौन है AAP में शामिल हुए ओझा सर? जिनके पढ़ाने से बदली लाखों युवाओं की किस्मत

शादी की रस्में भूल लूडो में मगन दूल्हा, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर

 

Share this article
click me!

Latest Videos

क्या हिजबुल्लाह की कमान संभालेगा नसरल्लाह का बेटा? । Hassan Nasrallah । Hezbollah news
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM
LIVE 🔴: गौरव गोगोई और प्रमोद तिवारी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग