बीजेपी ने जारी की AAP के खिलाफ चार्जशीट, बताया 10 साल दिल्ली कैसे रही बेहाल

दिल्ली चुनाव से पहले बीजेपी ने आम आदमी पार्टी पर 40 पन्नों का आरोपपत्र जारी किया है, जिसमें केजरीवाल सरकार पर भ्रष्टाचार और यमुना नदी को प्रदूषित करने जैसे गंभीर आरोप लगाए गए हैं।

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव जल्दी शुरू होने जा रहे हैं। इससे पहले सियासी गर्मी देखने को मिल रही है। इस वक्त बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच जबरदस्त घमासान युद्ध देखने को मिल रहा है। बीजेपी ने आप पार्टी के खिलाफ एक नया वार किया है। उन्होंने आप के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए केजरीवाल और उनकी पार्टी के खिलाफ 40 पन्नों का आरोपपत्र जारी किया है। इस आरोपपत्र के ऊपर साफ तौर पर कवर पेज पर लिखा हुआ है दिल्ली सरकार हुई कंगाल, आप विधायक मालामाल और शीशमहल में केजरीवाल। अरविंद केजरीवाल के खिलाफ बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर, दिल्ली बीजेपी प्रमुख वीरेंद्र सचदेवा और पार्टी के कई बड़े नेताओं ने ये आरोप पत्र जारी किया है।

आरोप पत्र जारी करते हुए अनुराग ठाकुर ने लिखा आप सरकार ने युमना नदी को इतना प्रदूषित कर दिया है कि बदबूदार, झागदार और जहरीली हो गई है। मुझे याद है, 2022 में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान केजरीवाल ने कहा था कि अगले चुनाव से पहले, वह लोगों के साथ यमुना नदीं में डुबकी लगाएंगे, यानी 2025 के चुनाव से पहले। अरविंद केजरीवाल और उनकी सरकार पर निशाना साधते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा,'केजरीवाल जी, 10 साल गुजर गए हैं। 2025 में जाने के लिए सिर्फ 10 दिन बाकी हैं। क्या यमुना की सफाई हुई? क्या यमुना साफ हो गई?

Latest Videos

उठाए इन घोटालों से जुड़े मुद्दे

जल बोर्ड घोटाला

क्लास रूम घोटाला

मोहल्ला क्लिनिक घोटाला

शराब घोटाला

वक्फ बोर्ड घोटाला

डीटीसी घोटाला

श्रमिक सहायता घोटाला

हवाला घोटाला

विज्ञापन घोटाला

 

भ्रष्टाचार में खुद लिप्त हैं आप सरकार- अनुराग ठाकुर

आम आदमी पार्टी पर हमला बोलते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा, "उन्होंने कांग्रेस के भ्रष्टाचार का विरोध किया लेकिन वे भी भ्रष्टाचार में लिप्त थे। यमुना साफ नहीं हुई, दिल्ली को प्रदूषण मुक्त बनाने की बात हुई थी, लेकिन आज भी प्रदूषण 500 के पार है।" दिल्ली बीजेपी प्रमुख वीरेंद्र सचदेवा ने भी अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा, ‘मैं चाहूंगा कि दिल्ली में बीजेपी की सरकार बने और फिर एक संग्रहालय बनाया जाए जिसमें जनता को दिखाया जा सके कि AAP सरकार द्वारा निवेश किया गया पैसा कहां गया है’।"

ये भी पढ़ें-

गणतंत्र दिवस की परेड से आउट हुई दिल्ली, भड़के केजरीवाल ने किया बीजेपी पर वार

दिल्ली:आज से संजीवनी योजना के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, जानिए कौन से दस्तावेज जरूरी

 

Share this article
click me!

Latest Videos

आसान है पुरानी कार पर GST का नया नियम, यहां समझें हर एक बात । Nirmala Sitharaman । GST on Cars
अब पानी पर चीन करेगा कब्जा! भारत बांग्लादेश को होगी मुश्किल
CM भजनलाल शर्मा की पत्नी और बेटे करते दिखे दंडवत परिक्रमा, 16 सालों से चल रहा है सिलसिला
Kota में पति की Retirement Party में पत्नी को आया Heart Attack, रुला देगी ये कहानी
भारत के पहले केबल रेल पुल पर हुआ ट्रायल रन, देखें सबसे पहला वीडियो #Shorts