
नई दिल्ली। 26 जनवरी के दिन परेड देखने के लिए लाखों की संख्या में लोग शामिल होते हुए दिखाई देती है। इंडिया गेट पर उन परेड को देखने के लिए भीड़ उमड़ती हुई नजर आती है। इस बार 26 जनवरी की परेड में दिल्ली की झांकी नजर नहीं आने वाली है। ऐसा चौथी बार होगा जब दिल्ली की झांकी को परेड में शामिल नहीं किया जाएगा। इस बात से आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल काफी ज्यादा गुस्सा हैं। वो बीजेपी पर इस चीज को लेकर जमकर निशाना साधते हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली राष्ट्रीय की राजधानी है तो उसे परेड में हर बार शामिल किया जाना चाहिए। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए उन्होंने अपनी भड़ास निकाली है।
अरविंद केजरीवाल ने अपनी बात रखते केंद्र सरकार से सवाल किया, ‘‘मैं उनसे पूछना चाहता हूं- इस साल एक बार फिर दिल्ली की झांकी को क्यों शामिल नहीं किया जा रहा है? दिल्ली के लोगों को गणतंत्र दिवस समारोह में भाग लेने से क्यों रोका जा रहा है?’’ हर साल परेड में दिल्ली की झांकी का नामों निशान नहीं होता उस पर अपना गुस्सा निकालते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘‘यह किस तरह की राजनीति है? दिल्ली और इसके लोगों के प्रति इतनी नफरत क्यों है? अगर ये नेता इतनी दुश्मनी रखते हैं, तो दिल्ली के लोग उन्हें वोट क्यों दें?’’
अरविंद केजरीवाल की बात पर पलटवार करते हुए बीजेपी नेता वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, 'जब भी कोई राष्ट्रीय त्योहार आता है। केजरीवाल अपना असली रंग दिखा देते हैं। दिल्लीवासी 2014 की घटना को नहीं भूले हैं, जब पूरा शहर गणतंत्र दिवस मनाने की तैयारी कर रहा था, लेकिन केजरीवाल ने विरोध प्रदर्शन करके इसकी गरिमा को धूमिल किया। गणतंत्र दिवस परेड के लिए झांकियों का चयन करने का निर्णय एक नामित समिति द्वारा किया जाता है और उनकी संख्या भी सीमित होती है, जिसे केजरीवाल अच्छी तरह जानते हैं। भाजपा नेता सचदेवा ने कहा, ‘‘चूंकि दिल्ली में चुनाव नजदीक आ रहे हैं, इसलिए केजरीवाल लोगों का ध्यान वास्तविक मुद्दों से हटाना चाहते हैं।’’
ये भी पढ़ें-
कल से शुरू होंगे महिला सम्मान योजना के लिए रजिस्ट्रेशन, ऐसे करें अप्लाई
दिल्ली की खराब गलियों का LG ने उठाया मुद्दा, केजरीवाल बोले- कमियों को करेंगे दूर
दिल्ली की राजनीति, मेट्रो-ट्रैफिक अपडेट्स, प्रदूषण स्तर, प्रशासनिक फैसले और नागरिक सुविधाओं से जुड़ी हर ज़रूरी जानकारी पाएं। राजधानी की रियल-टाइम रिपोर्टिंग के लिए Delhi News in Hindi सेक्शन देखें — सटीक और तेज़ समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।