आज से आम आदमी पार्टी की दो योजनाओं के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू होने जा रहे हैं। पहली महिला सम्मान योजना और दूसरी संजीवनी योजना। इन दोनों स्कीम के लिए अप्लाई करने की क्या है प्रक्रिया आइए जानते हैं यहां।
नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव जल्दी शुरू होने जा रहे हैं। इसके लिए सभी पार्टियां अपनी-अपनी तरफ से नए-नए वादे और स्कीम लोगों के बीच लेकर आ रही है। अब तक कई सारे वादे आम आदमी पार्टी कर चुकी है। उन वादों में से एक संजीवनी योजना है। जोकि बुजुर्गों के लिए निकाली गई है। इसका उद्देश्य 60 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्ग को मुफ्त इलाज करवाना है। इसके लिए पार्टी के कार्यकर्ता खुद घर-घर जाकर इसके लिए पंजीकरण करने वाले हैं। उन्हें एक कार्ड दिया जाएगा। वो कार्ड उन्हें संभालकर रखना होगा। इसके लिए भी आज से कार्य शुरू कर दिया गया है।
दिल्ली की मुख्यमंत्री अतीशी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा मुझे विश्वास है कि महिला सम्मान योजना का लाभ लगभग 35 से 40 लाख महिलाओं को मिलेगा। इसी तरह से मुझे अनुमान है कि संजीवनी योजना का लाभ कम से कम 10 से 15 लाख बुजुर्ग नागरिकों को मिलेगा। यह एक बड़ा कदम है और मैं भी इस योजना का लाभ उठाने की आपको अपील करती हूं। इस योजना के बारे में बता करते हुए अरविंद केजरीवाल ने बताया था कि संजीवनी योजना के तहत कम से कम 60 साल अधिक उम्र के बुजुर्ग को इसका लाभ मिलेगा। वो आसानी से सरकारी से लेकर प्राइवेट हॉस्पिटल में अपना इलाज करवा पाएंगे। इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा कि वो अमीर है या फिर गरीब। आज तक किसी भी सरकार ने मिडिल क्लास लोगों के लिए कुछ भी किया हो।
इसके अलावा आज से महिला सम्मान योजना की भी शुरुआत होने जा रही है। अरविंद केजरीवाल ने खुद इस बात की जानकारी दी थी कि इसके लिए महिलाओं को ऑनलाइन आवेदन करने की सुविधा दी गई है। ताकि घर रहकर वो आसानी से रजिस्ट्रेशन कर सकें। रजिस्ट्रेशन के बाद आपको एक कार्ड दिया जाएगा, जिसको आपको ध्यान से रखना होगा। आपका इसके बाद वेरिफिकेशन किया जाएगा। वो कंफर्म होने के बाद आवेदन स्वीकृत हो जाएगा। इसके बाद आफके पास नोटिफिकेशन आएगा। आप फिर आसानी से इस स्कीम का लाभ उठा सकेंगे। इसमें आवेदन करने के लिए महिलाओं के पास जरूरी दस्तावेज जैसे कि आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, पैन कार्ड, बैंक अकाउंट डिटेल्स, एड्रेस प्रूफ, बिजली बिल, पानी बिल या राशन कार्ड आदि होना चाहिए। यदि आपके पास इनमें से कुछ भी नहीं है तो आपका आवेदन रद्द हो सकता है।
ये भी पढ़ें-
दिल्ली की खराब गलियों का LG ने उठाया मुद्दा, केजरीवाल बोले- कमियों को करेंगे दूर
काम आई राघव चड्ढा की पहल, एयरपोर्ट पर खाना हुआ सस्ता