
BJP second list: भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपने कैंडिडेट्स की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। बीजेपी की दूसरी लिस्ट में 29 विधानसभा क्षेत्रों के प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया गया है। भाजपा ने कपिल मिश्रा को करावल नगर से, हरीश खुराना को मोती नगर से, प्रियंका गौतम को कोंडली विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी बनाया गया है। प्रियंका गौतम हाल ही में आम आदमी पार्टी को छोड़कर बीजेपी का दामन थामी थीं।
दिल्ली चुनाव के लिए बीजेपी की दूसरी लिस्ट में विवादित बयान देने वाले एक और नेता कपिल मिश्रा को करावलनगर क्षेत्र से टिकट दिया गया है। करावल नगर से मौजूदा विधायक मोहन सिंह बिष्ट का टिकट काट दिया गया है। पूर्व सीएम मदनलाल खुराना के बेटे हरीश खुराना को मोतीनगर से टिकट मिला है। दिल्ली भाजपा के मंदिर प्रकोष्ठ (मंदिर प्रकोष्ठ) के प्रमुख करनैल सिंह शकूर बस्ती से आप के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री साहिब सिंह वर्मा के बेटे परवेश वर्मा के नाम का ऐलान पहले ही हो चुका है। दिचाऊं कलां वार्ड से सबसे अधिक वोटों से भाजपा पार्षद चुनी गईं नीलम कृष्ण पहलवान नजफगढ़ से चुनाव लड़ेंगी। नजफगढ़ पूर्व आप नेता कैलाश गहलोत का क्षेत्र है जोकि बीजेपी में शामिल होने के बाद बिजवासन से प्रत्याशी हैं। बीजेपी ने इस बार दूसरी सूची में पांच महिलाओं को टिकट दिया है जबकि पहली लिस्ट में दो महिलाओं के नाम थे।
दिल्ली चुनाव में 70 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान किया जाना है। बीजेपी अभी तक दो लिस्ट से 58 नामों का ऐलान कर चुकी है। आम आदमी पार्टी सबसे आगे है और सभी 70 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर चुकी है। कांग्रेस ने अबतक 47 प्रत्याशियों का ऐलान किया है। दिल्ली में 5 फरवरी को वोट पड़ेंगे और काउंटिंग 8 फरवरी को होगी।
यह भी पढ़ें:
आतिशी ने बाप बदल दिया...BJP नेता रमेश बिधूड़ी ने फिर दिया आपत्तिजनक बयान
दिल्ली की राजनीति, मेट्रो-ट्रैफिक अपडेट्स, प्रदूषण स्तर, प्रशासनिक फैसले और नागरिक सुविधाओं से जुड़ी हर ज़रूरी जानकारी पाएं। राजधानी की रियल-टाइम रिपोर्टिंग के लिए Delhi News in Hindi सेक्शन देखें — सटीक और तेज़ समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।