
नई दिल्ली। दिल्ली चुनाव जल्दी होने जा रहे हैं। उससे पहले काफी कुछ राजनीतिक मैदान में देखने और सुनने के मिल रहा है। हमेशा आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल बीजेपी के नेता और गृहमंत्री अमित शाह पर निशाना साधते थे, लेकिन आज उल्टा हुआ। अमित शाह आप पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल पर बुरी तरह से बरसते हुए दिखाई दिए हैं। झुग्गी बस्ती प्रधान सम्मेलन को संबोधित करते हुए अमित शाह ने अरविंद केजरीवाल पर जमकर वार किया। अपनी बात रखते हुए अमित शाह ने कहा, 'मैं आज यहां आपको यह बताने आया हूं कि आप दिल्ली के मुक्तिदाता बन सकते हैं। 5 फरवरी दिल्ली का आपदा से मुक्ति दिवस है। मैं कहता हूं कि AAP दिल्ली के लिए आपदा बनी है लेकिन अरविंद केजरीवाल AAP के लिए आपदा बन गए हैं क्योंकि अरविंद केजरीवाल और सिसोदिया जहां भी जाते हैं, दिल्लीवासियों को शराब की बोतलें दिखती हैं।
केजरीवाल सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगते हुए अमित शाह ने कहा, 'जिन लोगों ने अन्ना जैसे संत पुरुष को आगे करके भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन किया और सत्ता में आए, आज उन लोगों ने इतना भ्रष्टाचार किया कि देश की सभी सरकारों के भ्रष्टाचार करने के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। 5 फरवरी भ्रष्टाचार मुक्ति दिवस है, 5 फरवरी झुग्गियों को गंदगी और गंदे पानी से मुक्ति दिलाने का दिन है, 5 फरवरी असंवेदनशील और झूठ बोलने वाली सरकार से मुक्ति का दिन है।'
इतने पर ही अमित शाह ने लोगों से कई वादे किए। उन्होंने कहा,' प्रधानमंत्री मोदी ने भरी सभा में कहा कि यह मोदी गारंटी है कि एक-एक झुग्गी वालों को पक्का मकान देने का काम बीजेपी करेगी। हमने यह करके दिखाया है, हमने गरीब कल्याण के सारे काम 10 साल में धरातल पर किए हैं।हमने साढ़े तीन करोड़ गरीबों को घर दिया, 10 करोड़ से ज्यादा गरीबों को गैस का सिलेंडर दिया, 6 लाख गांव में 2 करोड़ 62 लाख घरों में बिजली दी, 12 करोड़ गरीबों के घर में शौचालय बनाए लेकिन उन्होंने गरीबों के घर से महंगा शौचालय अपने शीशमहल में खुद के लिए बनाया।'
ये भी पढ़ें-
BJP की साथी पार्टी ने दिल्ली में उतारे अपने अलग उम्मीदवार, क्या टूट गया रिश्ता'
दिल्ली चुनाव: AAP के गली की हड्डी बनी ये सीट, 15 साल से BJP ने जमाया कब्जा
दिल्ली की राजनीति, मेट्रो-ट्रैफिक अपडेट्स, प्रदूषण स्तर, प्रशासनिक फैसले और नागरिक सुविधाओं से जुड़ी हर ज़रूरी जानकारी पाएं। राजधानी की रियल-टाइम रिपोर्टिंग के लिए Delhi News in Hindi सेक्शन देखें — सटीक और तेज़ समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।