क्या रमेश बिधूड़ी हैं BJP के दिल्ली CM उम्मीदवार? केजरीवाल का बड़ा दावा

Published : Jan 11, 2025, 06:12 PM ISTUpdated : Jan 12, 2025, 12:02 AM IST
MP Ramesh Bidhuri

सार

दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच घमासान जारी। केजरीवाल ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए रमेश बिधूड़ी को बीजेपी का सीएम चेहरा बताया।

BJP CM face for Delhi: दिल्ली विधानसभा चुनाव का ऐलान होने के बाद सभी प्रमुख दल बाजी को अपने पक्ष में करने में लगे हुए हैं। आम आदमी पार्टी पर चौथी बार सत्ता हासिल करने में कामयाबी हासिल करने का दबाव है तो बीजेपी और कांग्रेस सत्ता में वापसी करने के लिए चुनाव मैदान में हैं। आपस में सभी दल एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप में व्यस्त हैं। मुख्यमंत्री आतिशी के बाद अब पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर हमला बोला है। केजरीवाल ने महिला नेताओं के खिलाफ अपमानजनक भाषा का प्रयोग करने वाले बीजेपी प्रत्याशी और पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी को बीजेपी का सीएम पद का चेहरा होने का दावा किया है।

बीजेपी बताए वह सीएम चेहरा क्यों नहीं सार्वजनिक कर रही

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आप का तो चेहरा मैं हूं लेकिन बीजेपी को बताना चाहिए कि उसका मुख्यमंत्री पद के लिए चेहरा कौन होगा। वह इसलिए सीएम के चेहरे का ऐलान नहीं कर रही है क्योंकि उसने रमेश बिधूड़ी को अपना मुख्यमंत्री चेहरा बनाने का फैसला किया है। केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा: दिल्ली चुनाव नजदीक हैं, हर कोई सोच रहा है कि सीएम का चेहरा कौन होगा। AAP के लिए यह हमेशा मैं रहा हूं लेकिन बीजेपी के पास कभी कोई चेहरा नहीं रहा। सूत्रों ने हमें बताया है कि बीजेपी रमेश बिधूड़ी को सीएम का चेहरा घोषित करेगी।

कौन हैं रमेश बिधूड़ी?

रमेश बिधूड़ी बीजेपी के काफी विवादित नेता हैं। वह अपने विवादित और आपत्तिजनक विवादों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहते हैं। बीजेपी के सांसद रहे बिधूड़ी ने संसद में सरेआम बसपा के तत्कालीन सांसद दानिश अली पर आपत्तिजनक कमेंट किया था। संसद में बिधूड़ी का आपत्तिजनक संबोधन काफी सुर्खियों में रहा था। हालांकि, बीजेपी ने उनको 2024 के लोकसभा चुनाव में टिकट नहीं दिया। लेकिन दिल्ली विधानसभा चुनाव में उनको बीजेपी ने आप नेता व मुख्यमंत्री आतिशी के खिलाफ मैदान में उतारा है। बीजेपी प्रत्याशी बनाए जाने के बाद रमेश बिधूड़ी ने लगातार कई विवादित बयान देकर विवाद खड़ा कर दिया था। उन्होंने कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी पर आपत्तिजनक कमेंट करते हुए उनके गालो जैसा सड़क बनाने की बात कहकर विवाद पैदा कर दिया तो कुछ ही घंटों बाद सरेआम मुख्यमंत्री आतिशी पर भद्दा कमेंट करते हुए कहा कि आतिशी ने तो अपना बाप ही बदल लिया। पढ़िए पूरी खबर…

PREV

दिल्ली की राजनीति, मेट्रो-ट्रैफिक अपडेट्स, प्रदूषण स्तर, प्रशासनिक फैसले और नागरिक सुविधाओं से जुड़ी हर ज़रूरी जानकारी पाएं। राजधानी की रियल-टाइम रिपोर्टिंग के लिए Delhi News in Hindi सेक्शन देखें — सटीक और तेज़ समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Delhi Pollution Emergency: खुले में कचरा जलाते पकड़े गए तो सीधे ₹5,000 फाइन-असली वजह क्या?
होटलों में तंदूर के लिए कोयला-लकड़ी बैन, भयानक प्रदूषण को रोकने सख्त आदेश