7 दिन में तीसरी बार बम की धमकी, इस स्कूल में पहुंची पुलिस, सबकी हालत खराब

Published : Dec 14, 2024, 10:13 AM IST
Bomb Blast

सार

दिल्ली के डीपीएस आरके पुरम समेत कई स्कूलों को फिर बम से उड़ाने की धमकी मिली है। पुलिस जांच में जुट गई है। इससे पहले भी कई स्कूलों को ऐसी धमकियां मिल चुकी हैं।

आरके पुरम। दिल्ली में अपराध की संख्या लगातार बढ़ती चली जा रही है। तीसरी बार दिल्ली के कई स्कूलों में बम की धमकी मिली है। इस बार डीपीएस आरके पुरम में पुलिस की टीम जांच के लिए रवाना हो गई। सुबह 6 बजे धमकी वाला मेल मिला। शुक्रवार के दिन भी दिल्ली के 30 स्कूलों को धमकी मिली थी। ईमेल भेजने वाले शख्स ने लिखा था कि 13-14 दिसंबर को पेरेंट्स मीटिंग और स्पोर्ट्स डे पर बम विस्फोट होंगे। जांच करने पर ये पाया गया कि ईमेल देश के बाहर से आए थे।

13 दिसंबर के दिन इन स्कूलों में मिली थी धमकी

- 13 दिसंबर के दिन पश्चिम विहार के भटनागर इंटरनेशनल स्कूल में सुबह 4:21 पर।

- सुबह 6:23 बजे श्री निवास पुरी के कैम्ब्रिज स्कूल।

- 6:35 मिनट पर डीपीएस अमर कॉलोनी में फोन बजे थे।

- 7:57 बजे दिल्ली पब्लिक स्कूल।

-दिल्ली पुलिस पब्लिक स्कूल में सुबह 8:02 बजे।

- रोहिणी के वेंकटेश्वर ग्लोबल स्कूल में सुबह 8:30 बजे कॉल आया था। ऐसे में बिना देरी करें पुलिस की टीम वहां पर पहुंच गई।

रोहिणी सेक्टर 14 के स्कूल में हुआ था जबरदस्त धमाका

स्कूलवाले इसीलिए भी डरे हुए दिखाई दे रहे हैं। क्योंकि 2 महीने पहले दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 14 में सीआरपीएफ स्कूल के पास धमाका हुआ था। इस मामले में दिल्ली पुलिस ने काफी सख्ती के साथ कार्रवाई की थी। उन्होंने इस मामले में जांच करते हुए इस बात का खुलासा किया था कि स्कूल की दीवार के पास पॉलीथिन बैग में विस्फोटक रखा गया था। बैग को 1 फीट गहरे गड्ढे में छिपाकर रखा गया था। इसके बाद इसे कचरे से ढंका गया था, ताकि किसी की भी इस पर नजर ना पड़ें। दिल्ली पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज भी चेक किए थे, जिसमें सफेद कलर की टी शर्ट पहने हुए एक शख्स दिखाई दिया था।

 

PREV

दिल्ली की राजनीति, मेट्रो-ट्रैफिक अपडेट्स, प्रदूषण स्तर, प्रशासनिक फैसले और नागरिक सुविधाओं से जुड़ी हर ज़रूरी जानकारी पाएं। राजधानी की रियल-टाइम रिपोर्टिंग के लिए Delhi News in Hindi सेक्शन देखें — सटीक और तेज़ समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Delhi Pollution Emergency: खुले में कचरा जलाते पकड़े गए तो सीधे ₹5,000 फाइन-असली वजह क्या?
होटलों में तंदूर के लिए कोयला-लकड़ी बैन, भयानक प्रदूषण को रोकने सख्त आदेश