दिल्ली: 8 साल की बच्ची से रेप-मर्डर के बाद जो किया वो तो जल्लाद भी नहीं करता...

Published : Dec 25, 2024, 12:52 PM ISTUpdated : Dec 25, 2024, 01:05 PM IST
raped with girl

सार

एक आठ साल की बच्ची का शव आर्मी कैंटोनमेंट एरिया के पास मिला है। पुलिस ने इस बात की जानकारी दी है कि 19 साल के एक लड़के ने पहले तो बच्ची का रेप किया औऱ फिर उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी गई।

नई दिल्ली। दिल्ली में लगातार अपराध के मामले आसमान छूते हुए दिखाई दे रहे हैं। बच्चे से लेकर बड़े उम्र की औरत को कई राक्षस अपनी हवस का शिकार बनाते हुए दिखाई दे रहे हैं। एक आठ साल की बच्ची का शव आर्मी कैंटोनमेंट एरिया के पास मिला है। पुलिस ने इस बात की जानकारी दी है कि 19 साल के एक लड़के ने पहले तो बच्ची का रेप किया औऱ फिर उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी गई। मंगलवार के दिन इस घटना को अंजाम दिया गया है। बेचारी बच्ची के मां-बाप उसे ढूंढने के लिए हर तरफ घूमते रहे, लेकिन बच्ची का शव शंकर विहार मिलिट्री एरिया में मौजूद एक खाली बिल्डिंग में एक रॉड से लटका हुआ मिला। सामने आई जानकारी के मुताबिक बच्ची जहां रहती थी आरोपी उसी इलाके में रहता था।

पुलिस ने इस मामले में बिना देरी करें इलाके की सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर थी। आरोपी को फिलहाल गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ में आऱोपी ने इस बात को काबूल कि बच्ची को पहले बहला-फुसलाकर वो एक सुनसान मकान में ले गया। बच्ची आरोपी को भैया कहकर बुलाती थी। आरोपी ने जब बच्ची के साथ रेप करने की कोशिश की तो बच्ची ने उस चीज का विरोध। ऐसे में आरोपी ने बच्ची की गला घोंटकर हत्या कर दी।

रेप की घटना को आत्महत्या की शक्ल देने का प्रयास

आरोपी ने बच्ची के गले में दुपट्टा बांधकर घटना को आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की थी। बच्ची के परिवार वालों ने आरोपी पर रेप और हत्या का इल्जाम लगाया। बच्ची के मामले में इंसाफ की मांग करते हुए स्थानीय लोगों ने आज सुबह नेशनल हाईव जयपुर रोड को भी जाम किया था। बाद में पुलिस ने इस मामले में आश्वासन दिया, जिसके बाद लोगों ने प्रदर्शन को खत्म कर दिया। इस पूरे मामले को लेकर दिल्ली कैंटोनमेंट के स्टेशन कमांडर ने कहा,'स्थानीय सैन्य अधिकारी इस मुश्किल समय में दुखी परिवार को पूरा सहयोग दे रहे हैं औऱ पुलिस के साथ मिलकर काम कर रहे हैं, जो मामले की पूरी जांच कर रही है।'

ये भी पढ़ें-

रेस्टोरेंट के खान पर उठाया सवाल तो फोड़ डाला कस्टमर का सिर, आएं 13 टके

संजीवनी-महिला सम्मान योजनाः रजिस्ट्रेशन कराने से पहले पढ़ें अलर्ट करने वाली खबर

 

PREV

दिल्ली की राजनीति, मेट्रो-ट्रैफिक अपडेट्स, प्रदूषण स्तर, प्रशासनिक फैसले और नागरिक सुविधाओं से जुड़ी हर ज़रूरी जानकारी पाएं। राजधानी की रियल-टाइम रिपोर्टिंग के लिए Delhi News in Hindi सेक्शन देखें — सटीक और तेज़ समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Delhi School Admission 2026: नर्सरी-1st फॉर्म शुरू, 7 डॉक्यूमेंट जरूरी
BREAKING: दिल्ली MCD उपचुनाव में BJP की जबरदस्त जीत, 7 सीटों पर कब्ज़ा