महिला सम्मान और संजीवनी योजना को लोगों के बीच उनकी सहुलियत के आधार पर उतारा गया था। इन दोनों योजनाओं के रजिस्ट्रेशन शुरू होने की बात सामने आई थी, लेकिन अब आम आदमी पार्टी ने इन दोनों योजनाओं को लेकर एक बड़ी जानकारी दी है।
नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव जल्दी शुरू होने जा रहे हैं। ऐसे में आम आदमी पार्टी की तरफ से लोगों को लुभाने के लिए दो योजनाओं का ऐलान किया गया था। महिला सम्मान और संजीवनी योजना को लोगों के बीच उनकी सहुलियत के आधार पर उतारा गया था। इन दोनों योजनाओं के रजिस्ट्रेशन शुरू होने की बात सामने आई थी, लेकिन अब आम आदमी पार्टी ने इन दोनों योजनाओं को लेकर एक जानकारी लोगों के बीच रखी है। इन योजनाओं से जुड़े दिल्ली सरकार के दोनों विभागों ने जनता को अलर्ट करते हुए कहा कि इन दोनों योजनाओं के शुरू किए गए रजिस्ट्रेशन पूरी तरह से अवैध है। ऐसे में जनता को इस बात की सलाह दी गई है कि वे किसी के झांसे में न आएं और अपने व्यक्तिगत जानकारी किसी के पास न शेयर करें। कई लोगों से ओटीपी पूछने के बाद उनके अकाउंट से पैसे निकाले जाने की भी बात सामने आ रही है।
इन दोनों विभागों को लेकर ये साफ किया गया है कि ये योजनाएं उनके पास अधिसूचित नहीं है। जब ये दोनों अधिसूचित हो जाएगी तो दिल्ली सरकार खुद इसके लिए एक पोर्टल शुरू करेगी। साथ ही रजिस्ट्रेशन भी करवाएगी। ऐसे में अपने जरूरी दस्तावेज किसी को भी नहीं थे। क्योंकि सरकार नहीं कर रही है अभी किसी भी तरह का रजिस्ट्रेशन।
अरविंद केजरीवाल बच्चों से लेकर बुजुर्ग और ऑटोवालों से लेकर महिला तक को ध्यान में रखकर नई स्कीम लेकर आए हैं। आइए जानते हैं कि किस तरह से अपने वादों और स्कीमों के जरिए आप लोगों के बीच छाने वाली है।
ऑटो ड्राइवर्स के बीच अपनी जोड़ों को मजबूत करने के लिए उन्होंने कई तरह के वादे किए। ऑटो चालकों की बेटियों की शादी के लिए 1 लाख रुपये की सहायता की घोषणा का ऐलान किया। साथ ही वर्दी बनाने के लिए दो 2,500 का भत्ता देने की अनाउंसमेंट की। साथ ही उनके बच्चों के लिए नि:शुल्क कोचिंग उपलब्ध करने वाली घोषणा की। साथ ही 10 लाख रुपये की बीमा पॉलिसी दिन जाने की भी बात रखी है। ये सारी सुविधा उनके मिल पाए इसके लिए पूछो ऐप को लाया जाने वाला है।
महिलाओं को खुद के साथ जोड़ने के लिए एक बड़ा दांव अरविंद केजरीवाल ने की पार्टी ने खेला है। आप सरकार ने महिलाओं को 1 हजार रुपये प्रतिमाह देने की घोषणा की है। साथ ही इस बात का ऐलान किया है कि यदि आप की चौथी बार सरकार बनी दो महिलाओं को हर महीने 2,100 रुपये दिए जाएंगे। 18 से 60 साल की आयु की महिलाओं को ये सुविधा दी जाने वाली है। आप सरकार ने निर्भया कांड की बरसी पर महिला अदालत बुलाई। साथ ही उनकी परेशानी भी सुनी।
बुजुर्गों के लिए एक क्रांतिकारी पहल "संजीवनी योजना" की घोषणा की है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस योजना का ऐलान करते हुए कहा कि यह 60 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों को मुफ्त चिकित्सा सुविधा प्रदान करेगी। बुजुर्गों को डॉक्टर की फीस, दवाइयां और जांच शुल्क के लिए कोई खर्च नहीं करना होगा।हर लाभार्थी को एक विशेष कार्ड मिलेगा, जो चिकित्सा सेवाओं का निशुल्क लाभ देगा। इस योजना का लाभ पाने के लिए घर-घर जाकर पंजीकरण किया जा रहा है। 19 नवंबर, 2024 से योजना के लिए पंजीकरण शुरू हो चुका है।