दिल्ली में सर्दी का सितम, क्या आने वाले दिनों में ठंड से हालत होगी खराब?

दिल्ली-एनसीआर में बर्फबारी के कारण ठंड बढ़ी है और तेज हवाएं चल रही हैं। तापमान में और गिरावट की आशंका है, जिससे शीतलहर चल सकती है।

नई दिल्ली। पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी के चलते दिल्ली-एनसीआर में ठंड का कहर देखने को मिल रहा है। 12 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल रही है। आने वाले दिनों में भी दिल्ली का तापमान सर्दी बढ़ाने वाला होगा। इसके अलावा कुछ दिनों में दिल्ली-एनसीआर की कुछ जगहों में शीतलहर का प्रभाव देखने को मिेगा। ऐसे में लोगों ने गर्म कपड़े निकालना शुरू कर दिए हैं। ठंड के चलते हीटर और ब्लोअर की बिक्री तक बढ़ गई है। ऐसे में आइए जानते हैं कि आने वाले दिनों में और मौसम में कैसा बदलाव होने वाला है।

मौसम विज्ञान अमित कुमार के मुताबिक दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद और गुड़गांव में इस वक्त अधिकतम तापमान 21 और 23 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 6 से 7 डिग्री सेल्सियस तक रहने वाला है। लोगों को दिन के वक्त राहत मिलने वाली है, लेकिन रात में सर्दी काफी ज्यादा बढ़ जाती है। आने वाले दिनों में ठंड और भी ज्यादा बढ़ जाएगी। तापमान में गिरावट होने की उम्मीद जताई जा रही है।

Latest Videos

पिछले तीन दिनों से लगातार चल रही है ठंडी हवा

इन सबके बीच स्काईमेट के उपाध्यक्ष महेश पलवात ने बताया,'पिछले तीन दिनों से लगातार ठंडी उत्तर-पश्चिमी हवाएं चल रही है। इस पश्चिमी विक्षोभ के चलते ऊपरी इलाकों में खूब बर्फबारी हुई है। स्थानीय रूप से आसमान साफ रहने वाला है। इन दोनों कारणों से न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज हुई है। धूप निकलने के बाद भी ठंड का असर दिल्ली के कई इलाकों में देखने को मिलने वाला है। दिल्ली के आयानगर में न्यूनतम तापमान 3.8 डिग्री सेल्सियस रहा है। वहीं, लोधी रोड़ पर न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस और 6.2 डिग्री पालम में दर्ज हुआ है। इसके अलावा दिल्ली की वायु गुणवत्ता खराब श्रेणी में बनी रही। सुबह 9 बजे एक्यूआई 207 दर्ज हुआ है। जोकि काफी ज्यादा खराब है। मंगलवार के दिन 4 बजे एक्यूआई 234 से कुछ कम दर्ज हुआ था। वहीं, कुछ जगहों पर बारिश के आसार बने हुए हैं। 

ये भी पढ़ें-

दिल्ली चुनाव में बड़ा उलटफेर! कांग्रेस-AAP के बीच गठबंधन हुआ फाइनल

रोहिणी में छत से गिरने पर छात्रों की रहस्यमय मौत, जांच में जुटी पुलिस

 

Share this article
click me!

Latest Videos

क्या हिजबुल्लाह की कमान संभालेगा नसरल्लाह का बेटा? । Hassan Nasrallah । Hezbollah news
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM
LIVE 🔴: गौरव गोगोई और प्रमोद तिवारी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग