रोहिणी में छत से गिरने पर छात्रों की रहस्यमय मौत, जांच में जुटी पुलिस

रोहिणी में दो छात्रों की चौथी मंजिल से गिरकर मौत। पुलिस जांच में जुटी, हादसा या साज़िश? पोस्टमार्टम के लिए शव भेजे गए, पीजी में रहने वाले अन्य छात्रों से पूछताछ जारी।

रोहिणी। दिल्ली का रोहिणी इलाका एक बार फिर से लोगों के बीच सुर्खियों में बना हुआ है। यहां पर एक दर्दनाक हादसा हुआ है, जिसमें दो छात्रों की मौत हो चुकी है। पुलिस की तरफ से फिलहाल पोस्टमार्टम के लिए शव को भेज दिया गया है। साथ ही पुलिस ने मामले की जांच भी शुरू कर दी है। जिन छात्रों की मौत हुई है वो पीजी में रहते थे। ऐसे में पुलिस उन छात्रों से पूछताछ करने में जुटी हुई है जोकि पीजी में उनके साथ रहते थे। इस मामले में पुलिस को पीसीआर कॉल मिली थी, जिसके बाद वो मौके पर पहुंची थी। उन्होंने पाया कि चौथी मंजिल के कमरे में रहने वाले दो छात्रों की खिड़की से गिरने की वजह से मौत हो गई है।

मृतकों को पहचान भरतपुर के रहने वाले ईशान और हर्ष जोकि पालन कॉलोनी में रहता है उसके तौर पर हुई है। भगवान परशुराम प्रौद्योगिकी संस्थान में ईशान बीबीए की पढ़ाई कर रहा था। वहीं, दिल्ली प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में हर्ष बीटेक के पहले साल का छात्र था। अचेत अवस्था में दोनों छात्रों को देख पुलिस ने उनके शवों को कब्जे में लाकर अंबेडकर हॉस्पिटल में भेजा दिया है। पुलिस इस वक्त आगे की कार्रवाई करने में जुटी हुई है। ये सब किसी साजिश के तहत हुआ या फिर ये एक हादसा है। इस बात का पुलिस पता लगाने में जुटी हुई है।

Latest Videos

रोहिणी में हुई थी दर्दनाक हत्या

वहीं, रोहिणी में एक युवक ने महिला मित्र से डिलीवरी बॉय का झगड़ा होने पर उसके मौत की घाट उतार दिया था। चाकू मारकर उसकी हत्या कर दी थी। ये घटना विजय विहार इलाके की बताई जा रही थी। इस मामले में उपायुक्त अमित गोयल ने इस बात की जानकारी दी थी कि पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और घायल युवक को हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

Share this article
click me!

Latest Videos

क्या हिजबुल्लाह की कमान संभालेगा नसरल्लाह का बेटा? । Hassan Nasrallah । Hezbollah news
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM
LIVE 🔴: गौरव गोगोई और प्रमोद तिवारी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग