हांसी: दुकानदार ने पार्टनर पर शक के चलते की आत्महत्या, परिजनों ने किया रोड़ जाम

हांसी में एक दुकानदार ने आत्महत्या कर ली। परिजनों ने 4 लोगों पर आरोप लगाते हुए हंगामा किया और सड़क जाम कर दी। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

हांसी। हरियाणा के हांसी में आत्महत्या से जुड़ा एक बेहद ही अहम खबर सामने आ रही है। दुकानदार के सुसाइड करने को लेकर आसपास के इलाके में बवाल हो गया। इस मामले में उन 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिन पर मृतक के परिजानों ने मौत का जिम्मेदार ठहराया है। परिजानों की तरफ से सड़क को जाम कर दिया गया है। कम से कम करीब आधा घंटे तक परिजन हांसी के नागरिक हॉस्पिटल के बाहर हंगामा करते हुए दिखाई दिए। ऐसे में परिस्थिति को संभालने के लिए सिटी थाना के एसएचओ राजेश खोथ मौके पर पहुंचे। परिजनों को पुलिस की तरफ से ये आश्वासन दिया गया कि जल्दी ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। इसके बाद परिवार वाले पोस्टमॉर्टम के लिए राजी हो गए और सड़क पर लगा जाम खोल दिया गया।

इतना ही नहीं परिजनों ने पुलिसवालों को इस बात की धमकी दी है कि यदि शाम तक गिरफ्तारी नहीं की गई तो शव को रोड पर रख देंगे। मुल्ताना कॉलोनी के रहने वाले अरुण मेहता ने सोमवार के दिन अपने घर में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या जैसा बड़ा कदम उठाया था। वो अपने माता-पिता का इकलौत बेटा था। दोपहरण के वक्त उसने आत्महत्या जैसा कदम उठाया था। उस समय उनके पिता उसके घर पर मौजूद नहीं थे। वहीं, उसकी पत्नी घर के नीचे काम कर रही थी।

Latest Videos

चार लोगों पर लगाया जिंदगी बर्बाद करने का इल्जाम

अरुण ने दो पेजों का सुसाइड नोट लिखा है। अरुण ने अपने आत्महत्या का इल्जाम 4 युवकों पर लगाया था। मृतक के पिता के कहने पर पुलिस ने निहार खुराना, रवि मलिक, नीरज आर्य व पारस पंडित के खिलाफ धारा 108 व 3(5) के तहत मामला दर्ज किया है। अरुण को उन चारों से पैसे लेने थे।अरुण की मां का निधन करीब 3 साल पहले ही हो गया था। उसकी बहन की पानीपत में शादी हुई है। अरुण की डेढ़ साल पहले शादी हुई थी। अभी उनकी कोई औलाद नहीं थी।

ये भी पढ़ें-

क्लब के बाहर हुआ ब्लास्ट, लॉरेंस गैंग पर पुलिस ने जताया शक

युवक का ईंट-पत्थर से कुचला मुंह, झाड़ियों में मिला शव, उजड़ गया पूरा परिवार

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Mahakumbh 2025: नाव से करनी है गंगा-यमुना की सैर तो जान लें किराया, यात्रियों का है फायदा
दिलजीत दोसांझ को भारत घूमकर समझ आई ये बात, PM Modi ने लगाए ठहाके #Shorts
सिर्फ ₹1290 में आसमान से देखिए Mahakumbh 2025 का भव्य नजारा, जानें बुकिंग का पूरा प्रॉसेस
महाकुंभ में महानिर्वाणी अखाड़े की जोरदार एंट्री, देखने लायक था हाथी-घोड़े और ऊंट पर साधुओं का अंदाज
बालाजी के दरबार में केजरीवाल, बाहर लगे मोदी-मोदी के नारे । Arvind Kejriwal । Balaji Rajasthan