दिल्ली चुनाव: क्या 18 फ़रवरी से पहले होंगे इलेक्शन, सामने आई ये बड़ी वजह

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 से पहले होने की संभावना! मुख्य चुनाव आयुक्त के कार्यकाल के मद्देनज़र फ़रवरी के पहले हफ़्ते में चुनाव संभव। 6 जनवरी को वोटर लिस्ट का फाइनल पब्लिकेशन होगा।

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा के जल्दी अगले साल चुनाव होने जा रहे हैं। 2025 में होने वाले चुनाव को लेकर सभी पार्टियां अभी से ही तैयारियां करने में जुटी हुई हैं। आम आदमी पार्टी, कांग्रेस और बीजेपी अकेले ही बिना गठबंधन के चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी कर रही है। पार्टियों की तरफ से नारेबाजी, पोस्टर्स और आरोपों की बौछार लगा दी गई है। वहीं, दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर एक बड़ी अपडेट इस वक्त सामने आई है।

मौजूद मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के कार्यकाल का ये आखिरी चुनाव होने जा रहा है। इसका मतलब ये कि वो 18 फरवरी के दिन अपने पद से रिटायर होने वाले हैं। इसी संदर्भ में इस बार दिल्ली विधानसभा के चुनाव 18 फरवरी से पहले होने की संभावना है। ऐसा कहा जा रहा है कि चुनाव के लिए 12 या फिर 13 फरवरी का दिन चुना जाएगा। वैसे देखा जाए तो दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल 23 फरवरी 2025 है। ऐसे में दिल्ली का सीईओ ऑफिस भी तैयारियां करने में लगी हुई है। 6 जनवरी को वोटर लिस्ट का फाइनल पब्लिकेशन होगा। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि अगले साल से दिल्ली विधानसभा की घोषणा 6 से 10 जनवरी के बीच में कर दी जाएगी। इस मामले में एक अधिकारी का ये कहना है कि विधानसभा चुनाव करने के लिए कम से कम 35 दिन का वक्त होना चाहिए।

Latest Videos

18 फरवरी या फिर उससे पहले होगी वोटों की गिनती

वहीं, सूत्रों के मुताबिक ऐसी बात सामने आ रही है कि दिल्ली विधानसभा के चुनावों में हुए वोटों की गिनती 18 या फरवरी या फिर उससे पहले कर दी जाएगी। आखिरी फैसला चुनाव आयोगा की अनाउंसमेंट के बाद ही होने वाला है। जानकारी के लिए बता दें कि अगले साल बिहार में भी चुनाव होने जा रहे हैं। इस राज्य से जुड़े चुनाव की अनाउंसमेंट भी जल्दी की जाएगी।

ये भी पढ़ें-

हजारों की संख्या में सड़कों पर उतरेंगे दिल्लीवासी, सभी धर्मों के लोग आएंगे साथ

क्या जंगपुरा की बागडोर संभालेंगे मनीष सिसोदिया? बताया अपना मास्टर प्लान

 

Share this article
click me!

Latest Videos

क्या हिजबुल्लाह की कमान संभालेगा नसरल्लाह का बेटा? । Hassan Nasrallah । Hezbollah news
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM
LIVE 🔴: गौरव गोगोई और प्रमोद तिवारी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग