सार
बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचारों के विरोध में दिल्ली में बड़ा प्रदर्शन होगा। विभिन्न धार्मिक और सामाजिक संगठन चाणक्यपुरी स्थित बांग्लादेश उच्चायोग तक मार्च निकालेंगे और ज्ञापन सौंपेंगे।
नई दिल्ली। इन बांग्लादेश में बर्बरता से जुड़ा मुद्दा लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। ये मामला अब बढ़ता ही चला जा रहा है। ऐसे में इसका विरोध जताने के लिए दिल्लीवासी सड़कों पर उतरने वाले हैं। मंगलवार के दिन चाणक्यपुरी में मौजूद बांग्लादेश उच्चयोग तक मानवाधिकार दिवस के दिन विरोध मार्च निकाले जाने वाला है। इतना ही नहीं बांग्लादेश उच्चयोग के राजनयिकों के साथ ही संयुक्त राष्ट्र और अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग को ज्ञापन तक सौंपा जाने वाला है।
इसका आयोजन दिल्ली सिविल सोसायटी के अंतगर्त होने वाला है। 200 से ज्यादा सामाजिक, व्यापारी, उद्यमी, धार्मिक संगठन इसमें एक साथ आकर काम करेंगे। इसमें सिख, जैनी, हिंदू, ईसाई, बौद्ध के अलावा कई समुदाय के लोग शामिल होते हुए दिखाई देंगे। ये विरोध इतने बड़े लेवल पर होने वाला है कि इसमें दिल्ली में रहने वाले केरल, पूर्वोत्तर और पूर्वांचल, तमिलनाडु, बंगाल के रहने वाले लोग भी इसका विरोध जताते हुए नजर आएंगे। साथ ही धर्मों के संत और दिल्ली के प्रबुद्ध लोग इस मार्च का हिस्सा बनेंगे। नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद, गुरुग्राम के अलावा कई शहरों से भी लोग इसमें शामिल होंगे। साथ ही इस्कान से संबंधित संत भी इसका हिस्सा बनेंगे।
मुस्लिम समुदाय भी उठाएंगे बांग्लादेश के खिलाफ आवाज
इसके अलावा बांग्लादेश में हिंदुओं और बाकी अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ मुस्लिम राष्ट्रीय मंच मंगलवार को जंतर मंतर पर प्रदर्शन करने वाले हैं। साथ ही मुस्लिम समाज के लोग भी बांग्लादेश में हिंसा के विरुद्ध आवाज उठाने वाले हैं। सोमवार के दिन बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ सिविल सोसाइी ऑफ दिल्ली द्वारा दिल्ली के सभी जिलों में प्रदर्शन हुए अधिकारियों को ज्ञापन सौंपे गए हैं। इसके अलावा हिंदुओं और बाकी अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा को तुरंत रोका जाए। साथ ही इस्कॉन संन्यासियों को कैद से रिहा किया जाए। पीड़ितों को इंसाफ दिया जाए। साथ ही अपराधियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई हो।
ये भी पढ़ें-
क्या जंगपुरा की बागडोर संभालेंगे मनीष सिसोदिया? बताया अपना मास्टर प्लान
राजौरी गार्डन रेस्टोरेंट में भीषण आग, मची अफरा-तफरी, दुकानदारों की हालत खराब