क्या जंगपुरा की बागडोर संभालेंगे मनीष सिसोदिया? बताया अपना मास्टर प्लान

मनीष सिसोदिया अब जंगपुरा से चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने जनता के नाम एक भावुक पत्र लिखा है और विकास का वादा किया है। आप पार्टी ने दूसरी उम्मीदवारों की सूची भी जारी कर दी है।

नई दिल्ली। दिल्ली में जल्दी विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। ऐसे में सभी पार्टियां अपनी-अपनी तैयारियां पूरे जोर-शोर से करने में जुटी हुई है। इन सबके बीच आप पार्टी ने दूसरी लिस्ट उम्मीदवारों की शेयर की है। इस दौरान सबसे ज्यादा दिलचस्प बात है मनीष सिसोदिया को किसी औऱ सीट से खड़ा करना। अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में मनीष सिसोदिया को जंगपुरा की टिकट दी गई है। वहीं, अवध ओझा को पटपड़गंज की सीट दी गई है। जहां से पहले मनीष सिसोदिया खड़ा हुआ करते थे। ऐसे में कई तरह के कयास लगाए जाने लगे। लेकिन अब दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने एक लेटर लिखा है, जिसमें उन्होंने अपने दिल की बात रखी है।

मनीष सिसोदिया ने अपने पत्र में लिखा कि इस बार उन्हें आप पार्टी ने विधानसभा का चुनाव जंगपुरा सीट से लड़ने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। यह सिर्फ चुनाव लड़ने की जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि यह तय करने का संकल्प है कि जंगपुरा में हर बच्चे को अच्छी शिक्षा, महिला को सुरक्षित माहौल और सड़क साफ-सुथरी होनी चाहिए। हर परिवार को उनकी जरूरतें बिजली, पानी, स्वास्थ्य और रोजगार-बिना किसी बाधा के मिले।

Latest Videos

आपके साथ मिलकर निभा सकूंगा जिम्मेदारी

इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा है कि यह जिम्मेदारी में आपके साथ मिलकर ही निभा सकूंगा। आप पार्टी के बनने से लेकर अब तक मैंने देखा है कि जंगपुरा से पार्टी से एक से बढ़कर एक समर्पित वॉलंटियर्स हैं। पार्टी के संघर्ष में अपनी मेहनत और योगदान से मिसाल कायम की है। यह आपका समर्पण ही है, जिसने पूरी दिल्ली के लोगों के मन के पार्टी के लिए अथाह प्यार और भरोसा पैदा किया है।

चुनावी मैदान में उतरे ये उम्मीदवार

आम आदमी पार्टी ने अपनी दूसरी उम्मीदवारों की लिस्ट में तिमारपुर से सुरेंद्र पाल सिंह बिट्टू को उम्मीदवार बनाया गया है। वहीं, अवध ओझा पटपड़गंज से चुनाव लड़ने वाले हैं। राखी बिड़लान को मादीपुर का टिकट दिया गया है। प्रवीण कुमार को जनकपुरी से टिकट दी गई है। मुकेश गोयल को आदर्श नगर। नरेला से दिनेश भारद्वाज चुनाव लड़ने वाले हैं।

ये भी पढ़ें-

राजौरी गार्डन रेस्टोरेंट में भीषण आग, मची अफरा-तफरी, दुकानदारों की हालत खराब

दिल्ली के स्कूलों में बम की धमकी, मचा हड़कंप! घर भेजे गये छात्र

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

क्या हिजबुल्लाह की कमान संभालेगा नसरल्लाह का बेटा? । Hassan Nasrallah । Hezbollah news
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM
LIVE 🔴: गौरव गोगोई और प्रमोद तिवारी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग