दिल्ली चुनाव: AAP की दूसरी लिस्ट, चौंकाने वाले 20 नाम, बदली सिसोदिया की सीट !

Published : Dec 09, 2024, 12:58 PM ISTUpdated : Dec 09, 2024, 01:03 PM IST
Manish Sisodia

सार

आम आदमी पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 20 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की। चौंकाने वाली बात यह है कि मनीष सिसोदिया अब पटपड़गंज से नहीं, बल्कि जंगपुरा से चुनाव लड़ेंगे।

नई दिल्ली। दिल्ली में जल्दी विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। इसके लिए सभी पार्टी जोरदार तैयारियां करने में जुटी हुई है। आम आदमी पार्टी ने अपनी पहली उम्मीदवारों की लिस्ट के बाद दूसरी लिस्ट आज यानी 9 दिसंबर के दिन जारी कर दी है। उन्होंने दूसरी लिस्ट में 20 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा दी है। नवंबर महीने में पहली लिस्ट जारी की गई थी, जिसमें 11 उम्मीदवारों के नाम शामिल थे। उनमे से ज्यादा नेता बीजेपी या फिर कांग्रेस पार्टी छोड़कर आप पार्टी में शामिल होने वाले थे। वहीं, दूसरी लिस्ट में जो नाम सामने आए हैं वो काफी ज्यादा चौंकाने वाले हैं।

दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की सीट को लेकर एक बड़ा फैसला लिया गया है। उन्होंने मनीष सिसोदिया की सीट इस बार बदल दी है। पटपडगंज की बजाए उन्हें जंगपुरा सीट से दिल्ली विधानसभा चुनाव में उतारा है। वहीं, अवध ओजा को पटपड़गंज से चुनावी मैदान में उतारने की तैयारी की गई है। अरविंद केजरीवाल ने इस बार अपने पुराने नेताओं की जगह दूसरी पार्टी से आए नेताओं को जगह दी है।

 

 

आम आदमी पार्टी ने अपनी दूसरी उम्मीदवारों की लिस्ट में तिमारपुर से सुरेंद्र पाल सिंह बिट्टू को उम्मीदवार बनाया गया है। वहीं, अवध ओझा पटपड़गंज से चुनाव लड़ने वाले हैं। राखी बिड़लान को मादीपुर का टिकट दिया गया है। प्रवीण कुमार को जनकपुरी से टिकट दी गई है। मुकेश गोयल को आदर्श नगर। नरेला से दिनेश भारद्वाज

PREV

दिल्ली की राजनीति, मेट्रो-ट्रैफिक अपडेट्स, प्रदूषण स्तर, प्रशासनिक फैसले और नागरिक सुविधाओं से जुड़ी हर ज़रूरी जानकारी पाएं। राजधानी की रियल-टाइम रिपोर्टिंग के लिए Delhi News in Hindi सेक्शन देखें — सटीक और तेज़ समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Delhi Pollution Emergency: खुले में कचरा जलाते पकड़े गए तो सीधे ₹5,000 फाइन-असली वजह क्या?
होटलों में तंदूर के लिए कोयला-लकड़ी बैन, भयानक प्रदूषण को रोकने सख्त आदेश