दिल्ली विधानसभा चुनाव: केजरीवाल vs बीजेपी, पोस्टर वार में 'पुष्पा' स्टाइल!

Published : Dec 08, 2024, 01:20 PM IST
BJP BS AAP

सार

दिल्ली चुनाव से पहले AAP और BJP के बीच पोस्टर वार तेज़! केजरीवाल पर 'घोटालों का मकड़जाल' वाले पोस्टर के जवाब में AAP ने 'पुष्पा' स्टाइल पोस्टर जारी किया है, जिसमें लिखा है 'केजरीवाल झुकेगा नहीं'।

दिल्ली | विधानसभा चुनाव में अभी काफी समय है, तारीखों का एलान भी नहीं हुआ है, लेकिन राजनीतिक माहौल गर्मा चुका है। दरअसल आम आदमी पार्टी (AAP) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बीच पोस्टर वार शुरू हो गई है। वार पलटवार का दौर जारी है। एक तरफ जहां बीजेपी आम आदमी पार्टी के घोटालों को उजागर करने में लगी हुई है, वहीं AAP ने भी BJP पर जोरदार पलटवार करते हुए अपने पोस्टर जारी किए हैं।

बीजेपी का 'केजरीवाल के घोटालों का मकड़जाल' पोस्टर

दिल्ली बीजेपी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (Twitter) पर एक पोस्टर जारी किया, जिसमें मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के फोटो के साथ 'केजरीवाल के घोटालों का मकड़जाल' लिखा गया। इस पोस्टर में दिल्ली सरकार के विभिन्न कथित घोटालों का उल्लेख किया गया है, जैसे शराब घोटाला, शीशमहल, दवाई घोटाला, दिल्ली जल बोर्ड, सीसीटीवी, मोहल्ला क्लिनिक और राशन वितरण में गड़बड़ी जैसी कई समस्याओं का उल्लेख किया गया है। बीजेपी का दावा है कि यह सभी मुद्दे आम आदमी पार्टी के शासन में उभर कर सामने आए हैं।

आम आदमी पार्टी का पलटवार: 'पुष्पा' स्टाइल पोस्टर

बीजेपी के इस पोस्टर के बाद, आम आदमी पार्टी ने भी पलटवार करते हुए एक नया पोस्टर जारी किया। इस पोस्टर में अरविंद केजरीवाल को हाल ही में रिलीज हुई फिल्म पुष्पा के अंदाज में झाड़ू थामे खड़ा दिखाया गया है। पोस्टर पर लिखा गया है, "केजरीवाल झुकेगा नहीं" और “केजरीवाल का 4 टर्म कमिंग सून”।

केजरीवाल का बीजेपी के नारे पर तंज

इस बीच, बीजेपी के नए नारे 'बदल के रहेंगे' पर भी अरविंद केजरीवाल ने तीखा तंज कसा है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, “आज बीजेपी ने नारा दिया है- 'बदल के रहेंगे', जिसका डर था वही हुआ। मैंने पहले ही कहा था कि अगर इनको वोट दे दिया तो दिल्ली की जनता के साथ मिलकर आम आदमी पार्टी की सरकार के द्वारा किए गए सभी अच्छे कामों को ये लोग बंद कर देंगे।”

केजरीवाल ने आगे कहा कि बीजेपी के इस नारे का मतलब है कि वे दिल्ली में मुफ्त बिजली, मुफ्त पानी, महिलाओं के लिए मुफ्त बस सफ़र, मोहल्ला क्लिनिक, सरकारी अस्पतालों में मुफ्त इलाज, और सरकारी स्कूलों में सुधार को खत्म कर देंगे। "इनकी मंशा साफ हो गई है," केजरीवाल ने अपने पोस्ट में लिखा।

चुनाव की तैयारी के बीच चुनावी माहौल गर्म

दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का अभी ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन दोनों प्रमुख पार्टियों के बीच चल रही यह पोस्टर वॉर आगामी चुनावों के लिए माहौल को पहले से ही गर्म कर रही है। दिल्ली की सियासत में यह मुकाबला अब केवल मुद्दों तक सीमित नहीं रहा, बल्कि दोनों दल एक दूसरे को व्यक्तिगत रूप से भी निशाना बना रहे हैं।

यह भी पढ़े : 

101 किसानों का दिल्ली कूच, शंभू बॉर्डर पर प्रशासन तैयार!
 

सीएम आतिशी ने दिखाई बीजेपी को आंख, बोली- संभाल जाओ वरना…

PREV

दिल्ली की राजनीति, मेट्रो-ट्रैफिक अपडेट्स, प्रदूषण स्तर, प्रशासनिक फैसले और नागरिक सुविधाओं से जुड़ी हर ज़रूरी जानकारी पाएं। राजधानी की रियल-टाइम रिपोर्टिंग के लिए Delhi News in Hindi सेक्शन देखें — सटीक और तेज़ समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

दिल्ली के स्मॉग का इलाज-क्या सच में बीजिंग की रणनीति से मिल सकती है राह!
‘स्पेशल 26’ की तर्ज पर असली वारदात! करोल बाग में फर्जी IT रेड-दिल्ली केस का चौंकाने वाला खुलासा